![]() |
जतिया तालाब मिनी बस्ती में धारदार चाकू लहराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया kiya Aajtak24 News |
बिलासपुर - पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर सिविल लाईन पुलिस ने जतिया तालाब मिनी बस्ती के पास धारदार चाकू लहराकर लोगों को धमकाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। घटना का विवरण मुखबिर से मिली सूचना पर कि एक व्यक्ति लोहे के धारदार चाकू के साथ आम जनता को डरा धमका रहा है, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप और नगर पुलिस अधीक्षक श्री उमेश प्रसाद गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान पार्थ उर्फ सैम मण्डलोई (19 वर्ष), निवासी रामा लाईफ सिटी, थाना सकरी, जिला बिलासपुर के रूप में की गई। उसके कब्जे से एक धारदार लोहे का चाकू बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने थाना सिविल लाईन की टीम की प्रशंसा की है।