कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने किया वार्ड क्रमांक 21,22 एवं 23 का निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News


कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने किया वार्ड क्रमांक 21,22 एवं 23 का निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News 

रायगढ़ -  बुधवार की सुबह निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने वार्ड क्रमांक 21,22 एवं 23 के विभिन्न गली मोहल्ले का बाइक पर घूमकर निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड की सफाई ठीक नहीं होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की बात कही। इसी तरह वार्डों की नालियों की सफाई नियमित रोस्टर अनुसार करने के निर्देश संबंधित सफाई दरोगा को  दिए। डेंगू नियंत्रण के लिए वार्ड क्रमांक 21, 22, 23 में विशेष अभियान चलाया गया। वार्डों में चरणबद्ध तरीके से कार्य किया गया। सबसे पहले वार्डों में फागिंग मशीन से धुआं किया गया। इसके बाद एंटी लार्वी साइट लिक्विड का स्प्रे मशीन से और  एंटी लार्वी साइट पाउडर का छिड़काव किया गया। इसके बाद डोर टू डोर सोर्स रिडक्शन के लिए कार्य किया गया। इस दौरान उक्त वार्डों में सफाई व्यवस्था की भी कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने जायजा लिया। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने बाइक से उक्त वार्डों के गली मोहल्लों का निरीक्षण किया। सबसे पहले वार्ड 23 के पार्षद श्री पंकज कंकरवाल से वार्ड के संबंध में जानकारी ली गई। इसके बाद  कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने वार्ड के विभिन्न गली-मोहल्ले निरीक्षण किया। इस दौरान कौहाकुंडा, पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे विभिन्न गली मोहल्ले होते हुए चक्रधर नगर चौक मुख्य मार्ग तक पहुंचे। चक्रधर नगर चौक पर वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद प्रतिनिधि श्री कौशलेश मिश्रा से वार्ड के संबंध में जानकारी ली गई। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने निरीक्षण के दौरान वार्डों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने और सफाई व्यवस्था पर किसी भी तरह की शिकायत होने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की बात कहीं। निरीक्षण के दौरान निगम के इंजीनियर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post