शहर के मैथिल समाज की महिलाओं ने कन्या भ्रूण हत्या पर मार्मिक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की ki Aajtak24 News

 

शहर के मैथिल समाज की महिलाओं ने कन्या भ्रूण हत्या पर मार्मिक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की ki Aajtak24 News 

इंदौर -सखी बहिनपा मैथिलानी समूह इंदौर इकाई द्वारा समूह के नौवीं  स्थापना दिवस समारोह के अवसर शहर के मैथिल समाज की महिलाओं ने कन्या भ्रूण हत्या विषय पर आधारित मार्मिक नाटिका प्रस्तुत  की। महिलाओं ने समाज में पुत्र संतान के प्रति मोह के कारण किस तरह अजन्मे कन्याओं की भ्रूण हत्याएं हो रही हैं, इसका अपने अभिनय के द्वारा मार्मिक चित्रण प्रस्तुत किया और यह बताने की कोशिश कि यदि इसी तरह समाज में कन्या भ्रूण हत्याएं होती रही तो एक समय ऐसा भी आ सकता है जब लड़कों को विवाह के लिए लड़कियां मिलनी मुश्किल हो जाएगी।  इस अवसर पर समाज की महिलाओं, बच्चे एवं बच्चियों ने मैथिली लोक गीतों तथा मैथिली गीतों पर नृत्यों की प्रस्तुतियां दीं । नाटिका तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली महिलाओं एवं समाज के बालक एवं बालिकाओं को समारोह की मुख्य अतिथि एवं विशेष स्तिथि श्रीमती रेखा पंडित एवं डॉ श्वेता कौल झा द्वारा पुरस्कार वितरित किये गए। इंदौर सखी बहिनपा मैथिलानी समूह की प्रमुख ऋतू झा, शारदा झा, कविता झा, सुषमा झा एवं सोनी झा ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह के प्रारम्भ में सर्वप्रथम समाज की महिलाओं ने कोलकाता की अभया कांड पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मैथिल महिलाएं परदेशीपुरा स्थित आस्था वृद्धाश्रम भी गयी जहाँ उन्होंने वृद्ध महिलाओं एवं पुरुषों के साथ कुछ पल गुजारने के पश्चात उन्हें बेडशीट भेंट कर उन्हें स्वल्पाहार दिया। श्रीमती झा ने कहा कि सखी बहिनपा मैथिलानी समूह की भारत के विभिन्न शहरों सहित पुरे विश्व में सैकड़ों शाखाएं हैं जिसके अंतर्गत समाज की महिलाएं मिथिला की भाषा मैथिली, रीती रिवाज़ों, खानपान एवं त्योहारों का प्रचार प्रसार करती हैं जिससे कि समाज के बच्चे जो मिथिला से दूर देश विदेश में रहते हैं, उनमें मिथिला के संस्कारों को अपनाने तथा उसे अक्षुण रखने के लिए प्रेरित हों। इसके अलावा समाज की महिलाएं स्थानीय स्तर  भी विभिन्न समाजों की गरीब महिलाओं एवं उनके बच्चों के सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए कार्य करती हैं। 




Post a Comment

Previous Post Next Post