![]() |
| झाबुआ में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी jari Aajtak24 News |
झाबुआ - समस्त जिलेवासियों को सूचित किया जाता है, कि मौसम विभाग द्वारा झाबुआ ज़िले के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया और अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का चेतावनी दी गई हैं। जिले में अनवरत बारिश से जिले के नदी नालों में तेज बहाव शुरू हो गये है। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा संबंधित विभाग से समन्वय कर उक्त पुल पुलियाओं, रपटों पर बेरीकेटिंग्स लगाकर एवं कोटवार को तैनात कर आवागमन को रोका गया है। अतः जिला प्रशासन द्वारा इस सूचना के माध्यम से यह अपील की जाती है कि बांध के आसपास एवं तटीय क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की गतिविधियों न करें , जिले के नागरिकों और सभी प्रकार के वाहन चालकों से आग्रह किया है, कि वे जब किसी पुल पुलिया या रपटों पर से पानी का बहाव हो, तो स्वयं उस पर से ना गुजरे और ना ही किसी अन्य को उस पर से गुजरने दे ,साथ ही कोई भी वाहन चालक पुल पर पानी हो तो किसी भी हालत में अपने वाहन को उस पर से नहीं निकाले, सावधानी बरती जाए , किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना तत्काल बाढ़ नियंत्रण कक्ष 07392 243 319 को दी जाए।
