बहुजन संगठनों का सीहोर में बड़ा प्रदर्शन बंद को लेकर निकाली रैली सौंपा ज्ञापन gyapan Aajtak24 News


बहुजन संगठनों का सीहोर में बड़ा प्रदर्शन बंद को लेकर निकाली रैली सौंपा ज्ञापन gyapan Aajtak24 News 

सीहोर - बहुजन संगठनों का सीहोर में बड़ा प्रदर्शन बंद को लेकर निकाली रैली माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा क्रीम लेयर कानून के विरोध में बहुजन समाज के विभिन संगठनो द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान पर जिला मुख्यालय सीहोर में बहुजन समाज पार्टी भीम आर्मी, अहिर तोवार समाज संघ आदि संगठनों ने एक मंच पर आकर जोरदार प्रदर्शन सीहोर मुख्यालय पर किया गया।  प्रमुख मार्गो से विरोध प्रदर्शन कर शहर की दुकानों को बंद करने का आव्हान किया। अंबेडकर पार्क में सभी सामाजिक संगठनों के लोग इक_ा हुए। सभी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा अपनी बात रखी गई। जिसमें कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं। कमलेश दोहरे ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट इस पर अपना विचार करें एवं केंद्र की सरकार इस पर बिल लाकर कानून बनाएं एवं नौवीं अनुसूची में शामिल करें। बंद को शांतिपूर्ण सफल बनाने की अपील की कर रैली को शहर  के लिए भोपाल नाके से होकर कोतवाली चौराहा, लिसा टॉकीज, नमक चौराहा, आनंद डेयरी होते हुए मुख्य मार्ग से कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची और माननीय कलेक्टर महोदय को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया। जिसमें मुख्य रूप से  कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे कमलेश कुमार दोहरे मुख्य जिला प्रभारी बसपा सीहोर, विशिष्ट अतिथि अनोखी लाल मालवीय जिला प्रभारी बसपा सीहोर, विशेष अतिथिगण संजीव बौद्ध, मंसाराम अहिरवार, नरसिह भारती, एन.पी. सागर, हरिओम बौद्ध, तुलसीराम अहिरवार, समाजसेवी नवीन भैरवे, सुरेंद्र बौद्ध, जितेंद्र मालवीय, धर्मेंद्र कचनेरिया,  घनश्याम जाटव, लक्ष्मी नारायण अहिरवार, बंटी जाटव, देवराज मालवीय, संतोष मालवीय, बटन लाल गैलरिया, राजेश जांगड़े, विनोद अहिरवार, नीरज जाटव जनपद झारखेड़ा, नर्सिंग भारती, सोलंकी, गेंदालाल  सूर्यवंशी, राकेश, लाड़सिंह बौद्ध, चैन सिंह नेताजी इच्छावर, जितेन्द्र बामनिया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। ज्ञापन समापन के पश्चात शांतिपूर्ण बंद के लिए तुलसीराम अहिरवार ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post