पुलिस की सजगता एवं ईमानदार नवयुवको के सहयोग से आवेदक के एटीएम में छूटे पैसे 10000 रु लौटाए lotaye Aajtak24 News

 


पुलिस की सजगता एवं ईमानदार नवयुवको के सहयोग से आवेदक के एटीएम में छूटे पैसे 10000 रु लौटाए lotaye Aajtak24 News 

सीहोर - आवेदक देवव्रत पांडे निवासी भोपाल नाका सीहोर में थाना कोतवाली में एक आवेदन दिया कि दिनांक 18 अगस्त को उसके द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ोदा एटीएम बस स्टैंड स्टैंड पर 30 हजार  डालने गया था जिसमें से दो- दो सो के नोट मशीन द्वारा नहीं लेने पर 10 हजार करीब एटीएम पर रखकर भूल गया था जब बाद में पैसों की याद आई तो वहां पर से नहीं मिले मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी के निर्देशन में प्रधान आरक्षक 729 महेंद्र मेवाड़ा व आरक्षक 266  चंद्रभान सेन को तत्काल कंट्रोल रूम सीहोर जाकर कैमरे चेक करने के लिए भेजा गया जहां उनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज में दो स्कूटी सवार एटीएम में जाते हुए दिखे उक्त स्कूटी के नंबर से उन दोनों युवकों का पता किया गया जो अभिषेक सोलंकी व आकाश राठौर निवासी गंज का होना बताया जिनके द्वारा बताया कि हम एटीएम में पैसे निकालने गए थे जब हम वहां पर एटीएम मशीन पर पैसे रखे दिखे जिसे हमने अपने पास रखा और काफी देर तक पैसे वाले का आने का इंतजार करने लगे जब वह पर कोई नहीं आया तो हम एटीएम के पास में ही एक चिट चिपक गए जिस पर हमने हमारा नाम वह मोबाइल नंबर लिख दिया था फिर हम वहां से हमारे घर आ गए थे आज पुलिस वाले आए तो हमने उन्हें पूरी बात बताई फिर थाने पर आवेदक को उक्त दोनों युवकों द्वारा उनके पैसे वापस लौटाए गए। सराहनी भूमिका थाना प्रभारी थाना कोतवाली गिरीश दुबे का प्रधान आरक्षक  729 महेंद्र मेवाड़ा आरक्षक 266चंद्रभान सेन

Post a Comment

Previous Post Next Post