भारतीय किसान संघ करेगा किसान शंखनाद रैली तहसील बैठक में हूवा निर्णय nirnay Aajtak24 News

 


भारतीय किसान संघ करेगा किसान शंखनाद रैली तहसील बैठक में हूवा निर्णय nirnay Aajtak24 News 

शाजापुर - हजारों किसान ट्रैक्टर बाइक लेकर रैली में रहेंगे उपस्थित किसानो को कृषि में होने वाली समस्याओं को लेकर जिला केंद्र पर दिया जाएगा चेतावनी ज्ञापन। भारतीय किसान संघ शाजापुर तहसील मासिक बैठक कृषि उपज मंडी शाजापुर में जिसमें भगवान बलराम भारत को मालिया अर्पण कर ध्वज लगाकर नारा जय घोष करते हुए बैठक में आगमी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई जिसमें 16 सितंबर को शाजापुर में प्रत्येक गांव से किसान साफा बांधकर 500 ट्रैक्टर बाइक लेकर वाहन रैली निकली जाएगी जिसमें प्रतिवर्ष 15 सितंबर को ज्ञापन दिवस के रूप में तीन परत में ज्ञापन दिया जाता है जिसमें प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री एवं जिलाधीश महोदय के नाम का दिया जाता है जिसमें किसान संघ शाजापुर तहसील60 गांव में बलराम जयंती मनायगे जिसमें कई मुद्दों पर चर्चाएं की गई की उपस्थिति जिला अध्यक्ष सवाई सिंह जी सिसोदिया भारतीय किसान संघ ग्राम इकाई के बारे में जानकारी देते हुए बताएं कि 15 तारिक को प्रत्येक माह ग्राम समिति की बैठक जिले के 450 गांव में होना चाहिए ताकि हमें हमारे अधिकार हमारे कर्तव्य संगठन के बारे में गांव में किसानों को जानकारी हो सके और गांव की समस्याओं पर बैठकर विचार कर सामूहिक हल किया जा सके जिला मंत्री मुकेश पाटीदार द्वारा बताया गया कि जब तक भारतीय किसान संघ का छोटा से छोटा कार्यकर्ता अपने आप को पूर्ण रूप से संगठन के प्रति कार्य का पालन करते हुए नियमित बैठक और किसानों को होने वाली समस्याओं और उनको जागरूक करने के बारे में विचार करे किसान के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह नहीं करेगा तब तक किसान संघ का जागरूक कार्यकर्ता नहीं बन पाएगा संगठन के कार्यकर्ता द्वारा किसान हित में जो भी कार्य किए जाते हैं वह उन कार्यों को अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ में मिलकर पूरा करे तहसील अध्यक्ष सतनारायण पाटीदार कहां की भारती किसान संघ तहसील शाहजहांपुर आने वाले 16 सितंबर को विशाल किसान शंखनाथ रैली का आयोजन करने वाला है जिसमें आप सभी किसानों के सहयोग जिले के सभी गांव से 500ट्रैक्टर एवं बाइक टंकी चौराहा स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी में आने वाले हैं जिसमें जिले के सभी गांव से किसान अपने गांव समिति में बैठक करके अपनी समस्या को ज्ञापन के रूप में टाइप कर 16 सितंबर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में में उपस्थित होगे कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता जिला कोषाध्यक्ष ललित नागर बिजली आयाम एवं तहसील प्रभारी राज बहादुर गुर्जर जल आएं प्रमुख अनिल पाटीदार देश जिला प्रचार प्रसार प्रमुख भारत नहर तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार मंत्री ज्ञान सिंह गुर्जर नगर अध्यक्ष जितेंद्र पाटीदार सर मंत्री राजेश पाटीदार तहसील उपाध्यक्ष विक्रम सिंह गुर्जर उपाध्यक्ष दिनेश मंडलोई प्रवीण पाटीदार राजेश पाटीदार दिलीप प्रजापत राहुल पटेल विकास सिंह गुर्जर फूल सिंह गुर्जर अजय पाटीदार श्याम सुंदर सिंह एवं वीरेंद्र सिंह राजपूत एव सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे जानकारी तहसील मंत्री ज्ञानसिंह गुर्जर द्वारा दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post