बागेश्वर सरकार को गदा भेट करने के लिए निकले 51 पदयात्री padyatri Aajtak24 News


बागेश्वर सरकार को गदा भेट करने के लिए निकले 51 पदयात्री padyatri Aajtak24 News 

पीथमपुर - सागोर से श्री बागेश्वर सरकार जी को गदा भेट करने के लिए 51 युवा साथी 635 किलोमीटर की यात्रा पर दिनांक 23 अगस्त शुक्रवार से सागौर से रवाना हुए। प्रथम पड़ाव देवास शहर मे हुआ। द्वितीय पडाव सीहोर में 24 अगस्त 2024शनिवार को हुआ। पंडित राजू तिवारी ने बतलाया यात्रा सनातन समाज के बैनर तले आवाहन करते हुए हिंदू राष्ट्र को बनाने के पूज्य गुरुदेव श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी  के संकल्प में गिलहरी के छोटे से योगदान करने में गुरूदेव के साथ हर समय तैयार रहने सनातनी हिन्दू समाज को  इस अभियान में शामिल होने का आव्हान करती है। धर्म की रक्षा होगी ,तो ही सनातनी समाज की रक्षा होगी। यात्रा का द्वितीय वर्ष है, यात्रा में नारायण पाटीदार, ओमप्रकाश पाटीदार, श्री गणेश मित्र मंडल की पूरी मंडली अरविंद, दीपक, हरिओम, विजय, कान्हा ,लोमश जी, अनूप जी ,भागीरथ जी, विकास आदि साथियों द्वारा निकाली जा रही है। जानकारी  राजेश तिवारी (राजू पंडित)  सागौर पीथमपुर ने दी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post