![]() |
भिंड के युवाओं ने हरिद्वार से 500 किमी चलकर 21 पला की कांवड़ लेकर पहुंची pahuchi Aajtak24 News |
भिंड - सावन मास के अवसर पर भिंड जिले के युवाओं ने हरिद्वार से 500 किलोमीटर की यात्रा की और 21 पला की कांवड़ लेकर भिंड पहुंच गए। इन युवाओं ने गऊ माता की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से इस यात्रा का आयोजन किया। युवाओं का कहना है कि उन्होंने हरिद्वार से गंगाजल लेकर भिंड स्थित बनखंडेस्वर भोलेनाथ पर चढ़ाया है, ताकि गऊ माता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। युवाओं का मानना है कि गऊ माता को अक्सर सड़क पर फालतू छोड़ दिया जाता है, जिससे कई बार गऊ माता का एक्सीडेंट हो जाता है। इस समस्या को लेकर वे भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना कर रहे हैं कि लोगों को बुद्धि दी जाए और गऊ माता की रक्षा की जाए। इस साल कांवड़ यात्रा के दौरान युवाओं में जोश और उत्साह की कमी नहीं दिखी। भिंड जिले के युवाओं ने सावन मास में कांवड़ यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई युवाओं ने श्रृंगीरामपुर और सौरों से यात्रा कर गंगाजल को लेकर महादेव पर चढ़ाया। विशेष रूप से कमरटिया के युवाओं ने हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल चलकर कांवड़ में गंगाजल भरकर भिंड लाए। भटमासपुरा के युवाओं ने भी डांक कांवड़ यात्रा को भिंड में पूरा किया, जो कि दौड़कर लाई जाती है। पत्रकार धर्म सिंह यादव ने बताया कि भटमासपुरा के युवा इस वर्ष काफी उत्साहित और प्रसन्न नजर आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त, मेहगांव क्षेत्र के खेरिया थापक से भी युवाओं ने इस यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा में शामिल युवाओं में प्रमुख रूप से भिंड के गजेंद्र भदौरिया, अज्जू देवा, विशाल, विनय, कुंदन, शिवम, आकाश, आदेश, सौरभ, शिवम बरुआ, सहका हेमंत, अलीबाबा, शिवम बंटी और खेरिया थापक से शिवम थापक की टीम शामिल थी।