![]() |
प्रशासन के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां तलघर में संचालित किया जा रहा जैन अल्ट्रासाउंड सेंटर sentar Aajtak24 News |
भिण्ड - शहर में जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन ने दिल्ली में हुए हादसे को लेकर तलघर में संचालित सभी व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगाते हुए कार्यवाही की थी उसके बाबजूद अभी भी कुछ डॉक्टर पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटर तलघर में संचालित किये जा रहे हैं। नपा. की टीम के ढीले रवैये को देखते हुए जैन डायग्नोस्टिक सेंटर तलघर में ओपीडी चलाया जा रहा हे। खास बात तो ये है कि ये सेंटर बीच बाज़ार में मुख्य सड़क पर है फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों को क्यों नहीं दिख रहा है।नपा.की टीम ने हाल ही में कार्यवाही करते कई तलघर शील्ड किये हैं। लेकिन खुले में चल रहा ये सेंटर आखिर इसे क्यों नही किया गया शील्ड। आमजन की जान से खिलवाड़ करने वाले के खिलाफ कब की जाएगी कार्यवाही सूत्र बताते है जब कोई टीम कार्यवाही करने बाज़ार में उतरती है तो ये संचालक अपने अपने दुकान का ताला लगाकर इधर उधर हो जाते हैं। जैसे ही टीम वापस हुई वैसे ही दोबारा फिर खोल लिए जाते हैं। इनके अलावा शहर में कई स्कूल कोचिंग मोबाइल शॉप मेडिकल स्टोर आदि संचालित हो रहे हैं सूत्र बताते हे एक दो स्कूल ग्वालियर रोड बिजपुरी रोड पर भी तल घर में संचालित हो रहे है।