![]() |
मनासा सी. एम. राइस स्कूल के बस ड्राइवर की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत mout Aajtak24 News |
नीमच - मनासा मंगलवार सुबह 9:00 बजे ग्राम पंचायत बालागंज के बस स्टैंड पर सी. एम. राइस स्कूल के बस ड्राइवर की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब ड्राइवर राधेश्याम पिता मोडीराम धनगर, उम्र लगभग 42 वर्ष, निवासी गाग़निया खेड़ी, मनासा, बच्चों को लेने के लिए बस खड़ी कर रहा था। गनीमत रही कि यह हादसा चलती हुई बस में नहीं हुआ, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। प्रतिदिन की तरह, ड्राइवर ने बस को रिवर्स लगाकर बस स्टैंड पर खड़ा किया और बच्चों का इंतजार कर रहा था। बस में ग्राम बालागंज, जामुनिया रावजी, और अखेपुर के लगभग 15 बच्चे पढ़ने के लिए सवार होते हैं। अचानक, ड्राइवर को खून की उल्टी हुई और 2 मिनट के भीतर उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर मनासा थाना और 108 एंबुलेंस पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मनासा शासकीय अस्पताल भेजा गया। इस हादसे की सूचना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है, और लोगों ने इस अप्रत्याशित घटना पर दुख व्यक्त किया है।