खुशी चौधरी का नवोदय में चयन chayan Aajtak24 News

 

खुशी चौधरी का नवोदय में चयन chayan Aajtak24 News

नीमच - जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा में कक्षा 6 टी  में प्रवेश के लिए अयोजित की गई परीक्षा में ग्राम उगरान की खुशी चौधरी पिता सुनील चौधरी का 12 अगस्त 2024 को चयन हुआ छात्रl खुशी चौधरी जीरन के टैलेंट एकेडमी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरन में अध्ययनरत हैl वर्ष 2024 में अयोजित परीक्षा में 10 जून को वैदिक कुमार ईरवार का चयन हुआ तथा 12 अगस्त को ख़ुशी चौधरी का चयन हुआ इस विद्यालय से प्रतिवर्ष दो बच्चों का नवोदय में चयन हो रहा है जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा में चयनित होने पर विद्यालय के छात्र छत्रों शिक्षक व परिवारजनों ने छात्र खुशी चौधरी को शुभकमनाएं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post