सांसद पिता के द्वारा मंदिर संस्थान के परिसर में व्रक्षारोपण vraksharopan Aajtak24 News


सांसद पिता के द्वारा मंदिर संस्थान के परिसर में व्रक्षारोपण vraksharopan Aajtak24 News

पांढुरना - पेड़ पौधे हमे आक्जीजन, स्वच्छ हवा, भोजन, दवा, और वन जीवों के लिए आवास प्रदान करते हैं। पेड़ जलवायु को नियंत्रण करने, मिट्टी के कटाव को रोकने, और जैव विविधता की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये आवश्यक है कि हम भविष्य की पीढ़ीयो के लिए पेड़ो और जंगलों को संरक्षित रखने के लिए हम काम करे, पेड़ प्रकृति के सुंदर और उपयोगी उपहार है। पेड़ पौधे मानव के महान दोस्त हैं। इस संकल्प को लेकर छिंदवाड़ा/पांढुरना जिले के सांसद विवेक बंटी साहू के पूज्य पिताजी नरेंद्र साहूजी ने इस वर्ष संपूर्ण जिलों में एक लाख पेड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया है। शहर से ग्रामीण अंचलों तक, स्कूल परिसर, धार्मिक स्थल मे जाकर पेड़ पौधे लगा रहे हैं। इसी कड़ी में दिन रविवार को सांसद के पिताजी नरेंद्र साहूजी विश्व प्रसिद्ध चमत्कारी श्री हनुमान मंदिर संस्थान जाम सांवली मंदिर पहुंचकर, सर्वप्रथम हनुमानजी की पूजा अर्चना कर, माथा टेक कर आशीर्वाद मांगा। मंदिर परिसर में नरेंद्र साहूजी के द्वारा वृक्षारोपण कपूर का पेड़ लगाकर किया गया। साहूजी ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में मंदिर परिसर में सिंदूर के पेड़ पौधे लगाए जायेंगे। उक्त कार्यक्रम में श्री हनुमान मंदिर संस्थान जाम सांवली के अध्यक्ष धीरज चौधरी, पुजारी तिवारी, पुर्व पार्षद/पुर्व महामंत्री राजीव जायसवाल, अजय पराड़कर, प्रदीप चौधरी, राजेंद्र कौरव, हरीश श्रीवास्तव, अरुण डोंगरे आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post