घर में टैंक में मिले दो भाइयों के शव सीहोर के बोरदी कला गांव की घटना ghatna Aajtak24 News

 

घर में टैंक में मिले दो भाइयों के शव सीहोर के बोरदी कला गांव की घटना ghatna Aajtak24 News

सीहोर - मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में घर के अंदर बने टैंक में उतरे दो सगे भाइयों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। यह मामला जिले के इछावर थाना अंतर्गत बोरदी कलां ग्राम का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आगे मामले की जांच चल रही है। सीहोर के इछावर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरदी कलां में मंगलवार को  दो सगे भाइयों की मौत का मामला सामने आया है. दोनों भाइयों के शव घर के अंदर बने टैंक में मिले है. शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से टैंक में डूबे शवों को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार  दोनों भाई किराने की दुकान चलाते थे। साथ ही पेट्रोल भी बेचते थे। इसके लिए घर में टैंक बनवाकर पेट्रोल की बड़ी केनों का स्टॉक कर रखा था। दोनों भाई पेट्रोल के केन निकालने के लिए ही टैंक में उतरे थे. बताया जाता है कि इसी दौरान एक कैन पेट्रोल गिर गया और उससे गैस बन गई। इस कारण दोनों भाईयों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल ने शुरुआती जांच पड़ताल की तो टैंक में पेट्रोल का भंडारण बड़ी कैनों में पुलिस को मिला. जानकारी देते हुए एसडीओ दीपक कपूर ने फोन पर बताया कि राहुल जयसवाल उम्र 28 साल और गोलू जयसवाल उम्र 25 साल के शव घर में टैंक में मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंच मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज और पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों भाई किराने की दुकान में पेट्रोल बेचने का काम करते थे। उसका उन्होंने घर के अंदर बने टैंक में बड़ी केनों में भंडारण कर रखा था। रात करीब 3 बजे पेट्रोल निकालने के लिए उतरे थे। तभी पेट्रोल से भरी एक केन पलट गई। पेट्रोल फैलने से गैस बनी और उसकी चपेट में दोनो भाई आ गए। फिर दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post