![]() |
जनचौपाल में अफसरों ने ग्रामीणों को पढ़ाया नए कानून का पाठ path Aajtak24 News |
रायगढ़ - लोगों को नवीन कानून की जानकारी देने जिला और पुलिस प्रशासन बेहद संजीदा है। इसी क्रम में घरघोड़ा रोड स्थित लाखा से लगे ग्राम चिराईपानी(पूर्व) में पूंजीपथरा पुलिस ने जन चौपाल लगाया। वहां नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी ने रहवासियों को न केवल नए कानूनों की बारीकियों को समझाया, बल्कि उनकी समस्याएं भी सुनी। कलेक्टर रायगढ़ कार्तिकेया गोयल एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर अधिकारियों द्वारा जन चौपाल/शिकायत निवारण शिविर आयोजित कर आमजन से रूबरू होकर उनकी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में कल 18 जुलाई को थाना पूंजीपथरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिराईपानी (पूर्व) में पुलिस जन चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में नायब तहसीलदार श्रीमती तृप्ति चंद्राकर एवं थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा ने ग्रामवासियों को नवीन कानून के संबंध में संक्षिप्त रूप में जानकारी दी। थाना प्रभारी ने वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड की जानकारी देकर ग्रामीणों को फ्रॉड से बचने के तरीके बताया। उन्होंने रहवासियों को अनजान नंबरों से आए फोन कॉल पर बैंक अथवा निजी जानकारी, ओटीपी शेयर नहीं करने बताया और लॉटरी या रूपये दुगने करने वाली स्कीम के झांसे में नहीं आना कहा गया और साइबर हेल्प लाइन- 1930 एवं व्हाटसअप हेल्प लाइन 9479281934 की जानकारी दी। नायब तहसीलदार श्रीमती तृप्ति चंद्राकर ने चौपाल में रहवासियों से उनकी समस्याओं को पूछा। रहवासियों ने सड़क पर गढ्ढों से परेशानी होना और सड़क सुधार शीघ्र कार्य कराने कहा। नायब तहसीलदार ने सड़क सुधार कार्य में गति लाकर शीघ्र कार्य पूर्ण करने का आश्वसान दिया और चौपाल में उपस्थित उद्योग प्रबंधकों को आवश्यक निर्देश दिए।