दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर में हितग्राहियों को विभिन्न उपकरणों से किया गया लाभान्वित labhanwit Aajtak24 News

 

दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर में हितग्राहियों को विभिन्न उपकरणों से किया गया लाभान्वित labhanwit Aajtak24 News 

छिन्दवाड़ा - भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत जिले में निवासरत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिले में विकासखंडवार पात्र दिव्यांगजनों को 18 से 27 जुलाई तक सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग वितरण शिविरों का आयोजन किया गया है। इन शिविरों में चिन्हांकित दिव्यांगजनों को उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा आयुक्त नगरपालिक निगम, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जनपद पंचायत जुन्नारदेव में गत दिवस दिव्यांगजनों के लिये उपकरण वितरण शिवर का आयोजन छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू, अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश प्रताप शाह, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री शेषराव यादव, पूर्व विधायक श्री नथनशाह, सुश्री ज्योति डेहरिया, जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। शिविर में जुन्नारदेव से 83 हितग्राहियों व तामिया के 15 हितग्राहियों को विभिन्न उपकरणों से लाभान्वित किया गया।




Post a Comment

Previous Post Next Post