कैबिनेट वन मंत्री रामनिवास रावत गुमशुदा युवक के परिजनों से मिले mile Aajtak24 News


कैबिनेट वन मंत्री रामनिवास रावत गुमशुदा युवक के परिजनों से मिले mile Aajtak24 News 

श्योपुर - वहीं गुमशुदा युवक के परिजनों ने रामनिवास रावत से चर्चा कर कहां की श्योपुर एसपी और कोतवाली थाना प्रभारी लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। हमे हर बार पुलिस प्रशासन द्वारा गुमराह कर आश्वाशन दिया जा रहा है। परिजनों ने कहां 8 दिन बीत जाने के बाद एसपी श्योपुर द्वारा मामले का खुलाशा नही किया गया है। रामनिवास रावत ने गुमशुदा युवक के परिजनों से चर्चा कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। रामनिवास रावत ने आज तक 24 न्यूज रिपोर्टर गणेश राठौर से चर्चा कर कहां में इस मामले को गंभीरता पूर्वक ले रहा हूं और जल्द ही में सीएम मोहन यादव से मिलकर गुमशुदा युवक के बारे में चर्चा करता हूं, और लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यबाही की मांग सीएम से करूंगा।



आज तक 24 न्यूज़ की खबरों से अपडेट रहने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें

72229 80687

Post a Comment

Previous Post Next Post