![]() |
बजट ने छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को फिर किया निराश - विरेन्द्र सिन्हा sinha Aajtak24 News |
बेमेतरा - जिला युवा कांग्रेस बेमेतरा के महासचिव विरेन्द्र सिन्हा ने आरोप लगाया की यह बजट निराशा से भरा है। जहा प्रदेश की जनता 10 सांसदों को वोट देकर केंद्र में भेजने का काम किया वही एक भी सांसद ऐसे नही है जो बजट में छत्तीसगढ़ का स्थान सुनिश्चित कर सके। दुर्भाग्य है कि 10 सांसद होने के बावजूद इस बजट में किसी भी प्रकार से छत्तीसगढ प्रदेश को कुछ नहीं मिल पाया। जबकि बजट में ना महंगाई के बारे में ना रोजगार के बारे में कुछ कहा गया। देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले क्षेत्र सुरक्षा, सड़क,शिक्षा, स्वास्थ जैसे चीजों में भी भारी कटौती की गई है। वही छत्तीसगढ की जनता ने लगातार भाजपा को 20 सालों से वोट देकर लोकसभा में जनप्रतिनिधि बनाकर भेज रहे है उसके बावजूद प्रदेश की जनता को बजट में कुछ हासिल नहीं हुआ जिससे प्रदेश की भोली भाली जनता अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रही है।