![]() |
शासकीय उर्दू उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में अग्निवीर योजना का प्रशिक्षण संपन्न sampann Aajtak24 News |
बुरहानपुर - शासकीय उर्दू उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय खैराती बाज़ार बुरहानपुर में अग्निवीर, अग्निवायु योजना का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे प्रारंभ हुआ प्रशिक्षण में शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पुरुषार्थी वार्ड बुरहानपुर एवं शसकीय उर्दू उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय खैराती बाज़ार बुरहानपुर के कक्षा 11वी एवं 12वी के 200 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण में ज़िला रोजगार अधिकारी श्री निक्की कोरी, एवं वायुसेना के मनोज कुमार बिस्ट सार्जेन्ट व श्री सुशांत कुमार सिंह सार्जेन्ट द्वारा केन्द्र शासन के महत्वपूर्ण योजना अग्निवायु पर विस्तृत चर्चा विद्यार्थियो से की, विद्यार्थियों को अग्निवायु केन्द्र सरकार की योजना में प्रवेश करने के लिए कौन-कौनसी योग्यताएं होती है उसमे कौन पात्र हो सकता है पात्र को क्या लाभ होगे योजना में सम्मिलित होने पर अपात्र को भी इस योजना से लाभ होता है इन सभी विषयो पर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर उस संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी उपस्थित अधिकारियों द्वारा प्राप्त किए गए। प्रश्नो के उत्तर देने वाले विद्यार्थियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने बताया अग्निवीर, अग्निवायु जैसी केन्द्र सरकार की योजनाएं निश्चित रुप से विद्यार्थी हित रोज़गार हित एवं राष्ट्र हित मे होगी। कार्याक्रम में शसकीय उर्दू उच्चत्तरमाध्यमिक विद्यालय खैराती बाज़ार बुरहानपुर के प्राचार्य श्री मोहम्मद अनीस, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पुरुषार्थी वार्ड बुरहानपुर से श्री सुनील कोटवे, शबाना बानो बैदी कैरियर कॉन्सलर, मोहम्मद आसिफ अन्सारी, शेख साजिद राजा, फैजान उद्दीन, आकांक्षा दिवाने उपस्थित थे।
आज तक 24 न्यूज़ की खबरों से अपडेट रहने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
72229 80687