वृक्षारोपण के उद्देश्य से एक पहल हरियाली की क्रिकेट मैच का आयोजन aayojan Aajtak24 News

 

वृक्षारोपण के उद्देश्य से एक पहल हरियाली की क्रिकेट मैच का आयोजन aayojan Aajtak24 News 

सीहोर - प्रांतीय शिक्षक संघ जिला सीहोर द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के उद्देश्य से एक पहल हरियाली की क्रिकेट मैच का आयोजन गत दिवस ब्लू बर्ड स्कूल सीहोर के मैदान में रखा गया। जिसमें एक्सीलेंस विद्यालय एवं सी. राइज़ विद्यालय के बीच मैच खेला गया। इस मैच का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाकर हमारे शहर और गाँव को हराभरा बनाना था। प्रान्तीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष  संजय सक्सेना ने कहा कि शिक्षक एवं बच्चों द्वारा इस मैच के मध्यम से समाज में सन्देश देना है कि न केवल हम अधिक से अधिक पौधा रोपण करें और उन्हें बड़ा कर वृक्ष भी बनाये । यह मैच कल शाम ब्लूबर्ड विद्यालय के क्रिकेट बॉक्स में खेला गया। टॉस होने से पूर्व आयोजन समिति एवं दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पौधा लगा कर मैच की शरुआत की।मैच में विजेता सीएम राइज विद्यालय और उपविजेता  एक्सीलेंस स्कूल रहा। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीएम राइज के विजय वर्मा ने जीता। मैच के उद्देश्य के अंतर्गत विजेता टीम सीएम राइज को दो वर्षीय पल्लवित पौधा जबकि विजेता एक्सीलेंस को एक वर्षीय पल्लवित पौधा पुरस्कार के रूप में दिया गया।दोनों टीमों के प्रत्येक सदस्य को एक पौधा भेंट किया गया। इस अवसर पर डीएसओ अत्ताउल्लाह खान, जयंत दसवानी आयोजन समिति के प्रदीप नागिया ,दिनेश मेवाड़ा आशीष शर्मा ,शाहिद अफजाल, राजेंद्र परमार ,हेमंत मालवीय, आशीष शर्मा ,अर्जुन मेवाड़ा मौजूद थे। बड़ी संख्या में दर्शक के रुप में मौजूद शिक्षक एवं बच्चे  पसंदीदा टीम का उत्साह वर्धन कर रहे थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post