प्रताप विद्या निकेतन में स्थापना दिवस समारोह आयोजित aayojit Aajtak24 News

 

प्रताप विद्या निकेतन में स्थापना दिवस समारोह आयोजित aayojit Aajtak24 News 

बदनावर - शिक्षा का अलख जगाने और वंचित वर्ग को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से प्रताप विद्या निकेतन की नीव रखी गईं वो समय ऐसा था कि लोग प्रायवेट स्कूल के बारे में जानते नहीं थे। काफी प्रयास के पश्चात धीरे धीरे पालको को विश्वास होने लगा । बदनावर का प्रथम प्रायवेट स्कूल था इसलिये काफी संघर्ष करना पड़ा। ४० दशक में विद्यालय ने कई उतार चढ़ाव देखे है लड़खड़ाकर फिर संभाल है अपने लक्ष्य से कभी नहीं डिगा है। परिणाम स्वरूप इस विद्यालय के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में कई उँचे पदो पर कार्यरत है। यह अपने क्षेत्र के लिये गौरव की बात है। उक्त उदगार संस्था प्रधान श्री जीपी सिंह जी ने स्थापना समारोह में व्यक्त किए। श्री सिंह ने सर्वप्रथम सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण किया व प्रतापसिंह जी की मूर्ति पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने विद्यार्थियो द्वारा सांस्कृतिक कार्यकृम प्रस्तुत किये एवं सुन्दर मॉडल बनाये। सभी शिक्षकगण ने भी अपने विचार व्यक किये। विद्यालय की ओर से सभी विद्यार्थियों को उपहार बॉटे गये। प्राचार्य फरीदा बोहरा, सुषमा श्रीवास्तव व रुबी अली ने  कार्यक्रम का संयोजन किया संचालन सुश्री शीला सराफ ने किया तथा श्री रामबाबु श्रीवास्तव ने आभार माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post