![]() |
कराहल जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में नही रुक रहा भ्रष्टाचार bhrastachar Aajtak24 News |
श्योपुर - मध्यप्रदेश के कराहल जनपद की ग्राम पंचायत गड़ला में सरपंच, सचिव द्वारा बिना सीसी निर्माण कार्य किए 4,लाख 51 हजार रूप की राशि का आहरण कर गबन कर लिया है। भीमा भिलाला ने बताया की लहरी के घर से रघुनाथ के घर की ओर कोई सीसी सड़क नही बनाई गई है। सरपंच सचिव द्वारा 1 वर्ष के भीतर आपको बता दे धरातल पर सिर्फ 2 ट्रॉली मिट्टी ही डाली गई है। भीमा ने कहा की सीसी सड़क नही बनने के कारण हमे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्जन,सीईओ जनपद कराहल आपका कहना सही है मौके पर कोई निर्माण कार्य नही किया गया। मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Tags
Shyopur