![]() |
आज से बंद हो जाएगी गरीबों की रसोई नपा द्वारा डेढ़ वर्ष से भुगतान ना किए जाने पर संचालक ने किए हाथ खड़े - पंकज शर्मा sharma Aajtak24 News |
सीहोर - जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष लाभ का और अरबों रुपए की आय का बजट पेश करने वाली और विकास के बड़े बड़े दावे करने वाली सीहोर नगरपालिका के पास गरीबों को खाना खिलाने के लिए पैसा नहीं है और पैसे की कमी के कारण सीहोर में गरीबों का सहारा बनी दीनदयाल रसोई आज से बंद होने जा रही है। जानकारी के अनुसार सीहोर में बस स्टैंड पर संचालित दीनदयाल रसोई के संचालक को सीहोर नपा द्वारा लगभग डेढ़ साल से भुगतान नहीं किया गया है, ये राशि लगभग 9 लाख रुपए के करीब हो चुकी है फिर भी रसोई संचालक द्वारा अपने स्वयं के स्तर पर कुशलतापूर्वक रसोई का संचालन किया गया और रोज लगभग 500 लोगों को पहले पांच रुपए में तथा बाद में दस रुपए में अच्छा और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया गया, साथ ही समय समय पर लिखित व मौखिक रूप से भुगतान के बारे में नपा प्रशासन को अवगत कराते हुए भुगतान किए जाने की मांग भी की गई लेकिन सीहोर की असंवेदनशील नगरपालिका के हठधर्मी रवैए के कारण अब दीनदयाल रसोई संचालक का धैर्य भी जवाब दे गया है और उन्होंने 19 जून 2024 से इस रसोई के संचालन में असमर्थता जताते हुए सीहोर नगरपालिका सीएमओ को पत्र लिख दिया है। इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने सीहोर नगरपालिका पर करारा हमला बोला है, पार्टी के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने कहा है कि सीहोर के लिए इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है कि प्रतिवर्ष लाभ का और अरबों रुपए की आय का बजट पेश करने वाली सीहोर नपा गरीबों से उनके भोजन की थाली ही छीन रही है और नपा द्वारा लाखों रुपए का भुगतान अटका देने की वजह से अब संचालक द्वारा यह रसोई बंद की जा रही है। पंकज शर्मा ने कहा कि रसोई संचालक द्वारा अपने स्तर पर इस रसोई को चालू रखने का हरसंभव प्रयास किया गया और उनके द्वारा लगभग डेढ़ वर्ष तक नपा द्वारा भुगतान ना मिलने पर भी कुशलतापूर्वक इस रसोई का संचालन करते हुए गरीबों को कम दाम में अच्छा और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया गया और रोज सैकड़ों लोगों ने इसका लाभ प्राप्त किया लेकिन अब सीहोर सीहोर की असंवेदनशील नपा के एकतरफा हठधर्मितापूर्ण रवैए के कारण रसोई संचालक का धैर्य भी जवाब दे गया है और उन्होंने 19 जून से इस रसोई को बंद करने का निर्णय लेते हुए सीहोर नपा सीएमओ को पत्र लिखा है, हालांकि रसोई संचालक द्वारा पूरे प्रयास किए गए कि गरीबों का सहारा ये रसोई बंद ना हो और इसके लिए उन्होंने अपनी मेहनत और हक की कमाई के पैसे का जल्द भुगतान करने हेतु सीहोर नपा के कई चक्कर भी लगाए लेकिन सीहोर की असंवेदनशील नपा के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी और रसोई संचालक को उनके हक और मेहनत की कमाई के लाखों रुपए का भुगतान सीहोर की संवेदनशील नपा द्वारा महीनों तक नहीं किया गया जिससे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान होकर मजबूरीवश रसोई संचालक द्वारा यह निर्णय लिया गया है। पंकज शर्मा ने कहा कि यदि यह रसोई बंद हो गई तो प्रतिदिन जो लोग यहां भोजन करते हैं उनका क्या होगा यह सोचने की जहमत भी सीहोर नपा ने नहीं उठाई, सीहोर नपा ना जाने किस खुमारी में डूबी हुई है और ऐसा लगता है जैसे उसे सीहोर की गरीब और भोलीभाली जनता से कोई लेना देना ही नहीं है। पंकज शर्मा ने अंत में सीहोर नपा को समझाइश और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सीहोर नपा में थोड़ी सी भी शर्म बाकी है तो तत्काल रसोई संचालक की बकाया राशि का भुगतान कर इस रसोई का निर्बाध संचालन सुनिश्चित करे और यदि ऐसा नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी जनहित में गरीबों की इस रसोई के संचालन को निरंतर चालू रखने हेतु कलेक्टर महोदय से मिलकर उनसे इस रसोई का संचालन बंद ना किए जाने की मांग करेगी और यदि फिर भी कोई हल नहीं निकला तो कांग्रेस पार्टी द्वारा जनहित और गरीबों के हित में सीहोर नपा का घेराव करते हुए एक बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदारी सीहोर नपा परिषद और नपा प्रशासन की होगी।