ग्राम बेल्हाडीह सरपंच को शासकीय भूमि पर कब्जा हटाने पर दी गई जान से मारने की धमकी dhamki Aajtak24 News

 

ग्राम बेल्हाडीह सरपंच को शासकीय भूमि पर कब्जा हटाने पर दी गई जान से मारने की धमकी dhamki Aajtak24 News

जांजगीर-चांपा  -  बेल्हाडीह के महिला सरपंच के द्वारा शासकीय भूमि को अवैध कब्जा करने वालों के ऊपर हाल ही में तहसीलदार को शिकायत की गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव में रहने वाले भू माफिया दिनेश साहू भारत लाल साहू, मोहनलाल साहू के द्वारा शासकीय भूमि को कब्जा कर बेचने के फिराक में लगे हुए थे, शासकीय भूमि पर महिला सरपंच के द्वारा गोठान के कार्य के लिए बड़े बड़े  गड्ढे को भराई किया जा रहा था। दिनेश साहू, भारत लाल साहू, मोहनलाल साहू के द्वारा यह जमीन हमारी है कह कर महिला सरपंच और उसके पति के साथ वाद विवाद करने लगे थे। महिला सरपंच के द्वारा आनन-फानन में बाराद्वार तहसीलदार को शिकायत की गई थी। जिसमें तहसीलदार के द्वारा तीव्र गति से संज्ञान लेते हुए जांच कराया गया था। जांच के दौरान मोहनलाल साहू, दिनेश साहू ,भारत लाल साहू को शासकीय भूमि खसरा नंबर 104 रकबा 20.230 हेक्टेयर अंसभाग 0.45 हेक्टेयर शासकीय भूमि को खेत बना कर अपने कब्जे में रखे हुऐ पाया गया। बेल्हाडीह के महिला सरपंच के द्वारा शासकीय भूमि के लिए तहसीलदार को लिखित शिकायत की गई थी। तभी से दिनेश साहू, भारत लाल साहू, मोहनलाल साहू के द्वारा  महिला सरपंच को धमकाने लगे हैं,मामला को गंभीरता से लेते हुए महिला सरपंच के द्वारा लिखित शिकायत बाराद्वार थाना में किया गया हैं। महिला सरपंच के द्वारा थाने में यह बताते कहते हुए, शिकायत की गई हैं,की दिनेश साहू भारत लाल साहू मोहनलाल साहू के द्वारा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मुझे और मेरे परिवार को भारी वाहन से या सुन रास्ते पर या फिर डीजल, पेट्रोल, तेजाब, जैसे ज्वलनशील पदार्थ से मौके मिलने पर प्राण घातक हमला करने से नहीं हटेगें या फिर किसी अन्य व्यक्तियों के द्वारा आपको और आपके परिवार एंव को पति को देख लेंगे जैसे शब्दों का प्रयोग रोजाना करते रहते हैं। जिससे पूरे परिवार में दहशत बनी हुई हैं। किसी ना किसी बहाने गाली गलौज आए दिन करते रहते हैं। जिससे मैं मानसिक रूप से पीड़ित हो रहीं हूं अब देखना यह होगा कि महिला सरपंच को न्याय मिलता है की नही।  

Post a Comment

Previous Post Next Post