जिले के एक लाख 61 हजार 723 किसानों के खाते में 32 करोड 34 लाख 46 हजार रूपये राशि अंतरित antarit Aajtak24 News

 

जिले के एक लाख 61 हजार 723 किसानों के खाते में 32 करोड 34 लाख 46 हजार रूपये राशि अंतरित antarit Aajtak24 News 

सीहोर - जिले के सभी जनपदों में किसान सम्मान निधि राशी के अंतरण अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के वाराणसी में आयोजित राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम से देश के 9 करोड 26 लाख किसानों के खातों में 20 हजार करोड की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। सीहोर जिले के कुल 161723 किसानों के खाते में 32 करोड 34 लाख 46 लाख रूपये की राशि स्थानांतरित की गई।

कृषि के विकास को मिलेगी नई गति- राजस्व मंत्री श्री वर्मा

सीआरडीई कृषि विज्ञान केंद्र, सेवनिया प्रक्षेत्र पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हस्तांतरण कार्यक्रम में खरीफ कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सेवनिया में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा एवं भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष श्री कैलाश सुराना एवं अन्य जन प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि का अंतरण कर उन्होंने किसानों का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में कृषि के विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को राजस्व संबंधी कामों के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए दो माह तक राजस्व अभियान चलाया गया, जिसमें 30 राजस्व प्रकरणों निराकरण किया गया है। उन्होंन कहा कि यह नियम बना दिया गया है कि सम्पत्ति की खरीदी बिक्री के 20 दिन के अन्दर नामान्तरण हो जाएगा। इसी प्रकार सीमांकन की भी 30 दिन सीमा तय कर दी गई है। मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि उज्जवला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी, निशुल्क राशन वितरण जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इस अवसर पर भैरूंदा में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष श्री गुरू प्रसाद शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री मारूति ‍शिशिर एवं बडी संख्या मे किसान शामिल हुए। आष्टा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर एवं आष्टा जनपद अध्यक्ष श्रीमति दीक्षा सोनू गुणवान सहित अन्य जन प्रतिनिधि शामिल हुए। सीहोर जनपद पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति नावडी बाई एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ सुरेंद्र मेवाडा सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बुदनी में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री रमाकांत भार्गव और शाहगंज के नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति सोनम भार्गव एवं जनपद अध्यक्ष श्री महेंद्र शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

जिले के इतने किसानो के खातों में अंतरित की गई राशि

 किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में जिले के कुल 161723 किसानों के खाते में राशि स्थानांतरित की गई। सीहोर तहसील के 25493 किसानों के ,श्यामपुर में 22615 किसानों, आष्टा में 32165 किसानों, जावर में 15316 किसानों, इछावर में 23523 किसानों, बुदनी में 8858 किसानों, रेहटी में 12065 किसानों, भैरूंदा में 21233 किसानों ,सीहोर नगर में 455 किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की राशी अंतरित की गई।



Post a Comment

Previous Post Next Post