![]() |
डीजीएमएस’ के तत्वावधान में वृहद् मशीनों के ‘सुरक्षित परिचालन और रखरखाव’ पर एनसीएल आयोजित कर रही राष्ट्रीय सेमिनार seminar Aajtak24 News |
सिंगरौली - भारत सरकार की सिंगरौली स्थित मिनिरत्न कंपनी एनसीएल, डीजीएमएस’ के तत्वावधान में वृहद् मशीनों के ‘सुरक्षित परिचालन और रखरखाव’ पर एक ‘राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार ’ का आयोजन कर रही है। इस कार्यशाला सह संगोष्ठी के आयोजन का उद्देश्य खुली कोयला खदानों में नियोजित भारी मशीनों के सुरक्षित संचालन और रखरखाव के संबंध में समेकित परिचर्चा और गहन मंथन कर नवाचारी समाधान प्रस्तुत करना है। इस सेमिनार में डीजीएमएस से श्री एस.डी. चिद्दरवार, उप. महानिदेशक (खान सुरक्षा), उत्तरी क्षेत्र, एनसीएल के सीएमडी श्री बी. साईराम, कार्यकारी निदेशकमंडल, सीवीओ, डीजीएमएस के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। साथ ही इस संगोष्ठी में डीजीएमएस और एनसीएल के अतरिक्त सासन पावर लिमिटेड, जेपी माइन, एपीएमडीसी जैसे सिंगरौली परिक्षेत्र के कंपनियों के अलावा संविदा कंपनियों, निर्माता और आपूर्तिक़र्ता से 180 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।