![]() |
स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम भविष्य से भेंट bhet Aajtak24 News |
सीहोर - शासकीय सी एम राइस मनु बेन उमावि मंडी सीहोर में स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी विद्यालय में उपस्थित हुए एवं कक्षा दसवीं से 12वीं के छात्र /छात्राओं को एक कालखंड अध्यापन कार्य किया इसके अंतर्गत श्री अवस्थी द्वारा विद्यार्थियों को भारतीय न्याय व्यवस्था, समय प्रबंधन, विशिष्ट उद्देश्य निर्धारित करना आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई व समझाया गया साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के तैयारी के समय ध्यान में रखने योग्य बातें बताई गई तथा छात्र/छात्राओं के प्रश्नों के जवाब भी सी अवस्थी द्वारा दिए गए कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य श्री दीप सिंह राठौड़ एवं सभी शिक्षक उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा प्रश्नों के उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं और उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत भी किया गया। सभी छात्र-छात्राओं के अनुसार यह सत्र उनके लिए अत्यधिक उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक रहा व भविष्य के लिए उनको नई-नई जानकारियां मिली।