भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के तहत शहर के कई मीडियाकर्मी सम्मानित sammanit Aajtak24 News


भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के तहत शहर के कई मीडियाकर्मी सम्मानित sammanit Aajtak24 News 

इंदौर - स्टेट प्रेस क्लब म. प्र. के प्रतिष्ठित तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर साउथ तुकोगंज स्थित श्रीनाथ मन्दिर सभागार में स्थानीय मीडिया अवार्ड समारोह आयोजित किया गया जिसमें  प्रिंट, इलेक्ट्रनिक और डिजिटल मीडिया से जुड़े कई मीडियाकर्मियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के अतिथि सांसद शंकर लालवानी, वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण कक्कड़, समाज सेवी पंकज संघवी और पत्रकार हर्देश दीक्षित थे पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल। इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित थे।अतिथियों ने दीप  प्रज्यवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ  किया। अपने मुख्य संबोधन  में लालवानी ने कहा कि मीडियाकर्मी बहुत परिश्रम  करते है। वे  कार्यक्रम में समय के पहले पहुँचते है।इंदौर की पत्रकारिता सदैव विकास एवं दिशा देने वाली रही है। आज जिन प्रमुख चीजों से इंदौर की पहचान बनी है, उसकी स्थापना के पीछे मीडिया की  विशेष भूमिका रही। पत्रकारिता में इंदौर का  पत्रकारिता घराना बीते 50 वर्षो से एक नक्षत्र की तरह चारों दिशाओं को आलोकित कर रहा है। इंदौर ने देश को कई मूर्धन्य पत्रकार दिये है। पत्रकारिता की विभिन्न शैलिया है जिसमें इंदौर का विशेष नाम है। आज देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों और अन्य संस्थाओ में उच्च पदों पर इस शहर के पत्रकार आसीन है और वे सक्रियता  से कार्य भी कर रहे है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post