![]() |
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में होगा सम्मान समारोह samaroh Aajtak24 News |
जांजगीर चांपा/ सक्ति - छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी बरेठ समाज सेवा समिति संभाग बिलासपुर के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह दिनांक 30 जून 2024 को नगर पंचायत डभरा में होने वाले कार्यक्रम का आथीत्य स्वीकार करते हुए अपनी सहमति प्रदान किया जिसके लिए संभाग एवं डभरा परिक्षेत्र पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री के निवास रायपुर में किए मुलाकात छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी बरेठ समाज सेवा समिति संभाग बिलासपुर द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे संभाग के परिक्षेत्र डभरा के नगर पंचायत डभरा में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह व स्वच्छता के जनक संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज चौक का अनावरण कार्यक्रम दिनांक 30/6 /2024 दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे से आयोजित किया जाएगा जिसमें छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी बरेठ समाज सेवा समिति संभाग बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले सामाजिक परिवार के प्रतिभावान और छात्र एवं छात्राओं का सम्मान किया जाएगा उक्त कार्यक्रम में सामाजिक परिवार एवं सभी सम्माननीय पूर्व वर्तमान संभागीय पदाधिकारी परिक्षेत्र पदाधिकारी गढ़ शिक्षक संघ सभी गुरु जनों और समाज के वरिष्ठ व सक्रिय सदस्यों के साथ सन्तगाडगे के युवा संघ के सभी पदाधिकारी की उपस्थिति आवश्यक व सादर प्राथनिया है। इस आयोजन में शैक्षणिक सत्र 2024 में जिन छात्र छात्राओं ने कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में केंद्रीय या छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल के साथ किसी भी राज्य के बोर्ड शिक्षा मंडल के नियमित छात्र के रूप में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले को सम्मानित किया जाएगा इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में चयनित /अध्ययनरत छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, उक्त के अलावा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजनकर्ताओं ने सभी स्वजातीय भाई एवं बहनों से विनम्र निवेदन किया है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में डभरा पहुंचकर आयोजन को सफल बनाएं।