![]() |
मध्यप्रदेश पेंशनर्स समाज ने महामहीम राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन gyapan Aajtak24 News |
सीहोर - मध्यप्रदेश पेंशनर्स समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष के.एल.बैरागी के नेतृत्व में एक ज्ञापन महामहीम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव वित्त विभाग को सम्बोधित ज्ञापन विधायक सुदेश राय को सौंपा। सीहोर जिला अध्यक्ष सुन्दरलाल राठौर द्वारा ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि राज्य पेन्शनर भोगियों की 80 वर्ष की उम्र से ही अर्थात् 80 वर्ष की उम्र प्रारम्भ होते ही भुगतान होने का प्रावधान है। मगर बैंक द्वारा ये अतिरिक्त भुगतान देर से किया जा रहा है। जिसके कारण पेन्शनरों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। पेन्शनर्स में किसी ने यह भ्रांति फैला दी है कि सरकार के मौखिक आदेशानुसार बैंक यह भुगतान एक माह बाद दे रहा है। माननीय केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण म.प्र. जबलपुर द्वारा केस क्रमांक ओ.ए.200/0097/2021 में दिनांक 04.01.2024 को पारित आदेश में इस पत्र के संदर्भ में क्रं. 2 से 4 तक के उल्लेखित अनुसार भुगतान नहीं होना माननीय उच्च न्यायालय म.प्र. ग्वालियर एवं जबलपुर द्वारा पारित आदेशों का पालन नहीं होना माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की श्रेणी में आता है। संघ द्वारा मांग की गई कि म.प्र. शासन वित्त विभाग के संदर्भ क्रमांक एक एवं माननीय उच्च न्यायालयों ग्वालियर तथा जबलपुर द्वारा पारित आदेशों के परिपालन में लघुत्तम समय सीमा में ब्याज सहित भुगतान आदेश प्रसारित करने से न्यायालयों के आदेश की अवमानना से बचा जा सकेगा एवं संस्था को भी न्यायालय की शरण में नहीं जाना पढ़े। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थितजनों में डॉ.साधुराम शर्मा, पं.राममूर्ति शर्मा, सी.एस.ठाकुर, मुन्ने मियाँ सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे।