पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया ने किया थाना टेहरका का औचक निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News


पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया ने किया थाना टेहरका का औचक निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News

निवाड़ी - पुलिस पुलिस अधीक्षक जिला निवाड़ी ने थाना टेहरका का औचक निरीक्षण किया गया मुख्य मंत्री महोदय मध्य प्रदेश द्वारा समीक्षा के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा थानों का औचक निरीक्षण करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे, जिसके तारतम्य मे पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पुलिस अधीकारियों को थानों पर औचक पहुंचकर थाना का निरीक्षण कर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाहीयों का जायजा लेने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक निवाड़ी ने थाना तेहरका का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान देश में लागू होने वाले नये कानून बीएनएस एवं बीएनएसएस की जानकारी दी गई एवं अपराधों की बदली हुई धारा का उपयोग करने हेतु समझाईश दी गई। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी ने थाना तेहरका उ0नि0 शाहिद खान ने थाना परिसर का भ्रमण कराया, एवं पुलिस अधीक्षक ने थानों के समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक ने थानों के समस्त रजिस्टरों का निरीक्षण किया एवं सीसीटीवी सिस्टम को चेक किया एवं लगातार चालू रखने हेतु निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक निवाड़ी द्वारा थाने में निरीक्षण के दौरान-

1. थाने के समस्त रिकॉर्ड को चैक किया गया एवं रिकॉर्ड व्यवस्थि रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये 

2. थाने पर सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर मे की जाने बाली कार्यपाहीयों के संबंध मे जानकारी ली व नए अपराधिक  का अपडेशन सीसीटीएनएस में हो चुका है जिसे चलाकर देखा गया।

3. रात्री गस्त को प्रभावी तरीके से किया जावे एवं रात्री गस्त को समय से रवाना कर संदिग्धों एवं फरार आरोपियों को आवश्यक रुप से चैक किया जावे।

4. थाने से अधिक से अधिक बारंटों को कामील कराने हेतु आवश्य निर्देश दिये।

5. थाने का हवालात को चैक किया गया कोई बंदी नहीं पाया गया।

6. नाबालिक बालक बालकाओं की दस्तयाबी एवं महिला संबंधी अपराधों मे तुरंत कार्यवाही करने हेतु व आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक ने थानों के अपराध रजिस्टर, जरायम, शिकायत रजिस्टर, को चेक किया, एवं पुलिस मुख्यालय के आदेश निर्देशो से अबगत कर पालन करने हेतु आदेशित किया। 



Post a Comment

Previous Post Next Post