![]() |
पीएम मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत इंसुलेटेड वाहन योजना से हितग्राही ललिता कमरिया लाभान्वित labhanvit Aajtak24 News |
आगर-मालवा - प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत इंसुलेटेड वाहन योजना में लाभान्वित जिले के ग्राम बिजनाखेड़ी की हितग्राही श्रीमती ललिता कमरिया लाभान्वित हुई है। योजनान्तर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर द्वारा गत दिवस जिला पंचायत कार्यालय परिसर में हितग्राही श्रीमती कामरिया को अनुदान राशि 12.00 लाख रुपए का स्वीकृति आदेश एवं वाहन की चाबी प्रदान की गई। इस अवसर पर सहायक संचालक मतस्योद्योग श्री ओ. पी. शर्मा एवं सहायक वर्ग-03 श्री मिथुन कुमार मण्डल उपस्थित रहे।
Tags
Aagar malwa