जन शिक्षकों का पांच दिवसीय दक्षता संवर्धन प्रशिक्षण संपन्न sampann Aajtak24 News


जन शिक्षकों का पांच दिवसीय दक्षता संवर्धन प्रशिक्षण संपन्न sampann Aajtak24 News 

शाजापुर - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शाजापुर में राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार धार जिले के 130 जन शिक्षकों का दक्षता संवर्धन प्रशिक्षण दिनांक 24 जून 2024 से 28 जून 2024 तक संपन्न हुआ। इस दक्षता संवर्धन प्रशिक्षण में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा पहली बार यह नवाचार किया गया कि दूसरे जिले के जन शिक्षक हमारे जिले में तथा हमारे जिले के जन शिक्षक दूसरे जिले में यह प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिससे कि जन शिक्षकों का सर्वांगीण विकास होसके। इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से एफ एल एन तथा अकादमिक अवलोकन एवं सपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण , प्रशिक्षण प्रभारी डॉक्टर श्री बालेंद्र जी श्रीवास्तव के नेतृत्व एवं  श्रीमती अनीता श्रीवास्तव श्री दीपक जी शर्मा, श्री बनवारी लाल जी बैरागी  एवं श्री किरत सिंह बुंदेला, लईक खान, श्री गौरव भुवंता के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर श्री विक्रम कुशवाह, श्री मनोहर सिंह यादव ,श्री मुकेश मालवीय,श्री बृजमोहन कारपेंटर, श्री लाखन मंडलोई, श्री राकेश पांचाल जी द्वारा दिया गया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिवस के समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय श्री विवेक जी दुबे के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों से संवाद स्थापित किया गया । साथ ही इन पांच दिनों में सीखे गए दक्षताओं के बारे में भी अनुभव का आदान-प्रदान किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर श्री विवेक दुबे द्वारा बताया गया कि जो आपने सीखा है यह तभी कारगर साबित होगा जब आप अपने जिले में इसे स्कूलों में स्वयं लागू करने का प्रयास करेंगे । हमारा कर्तव्य प्रशासनिक की जगह अकादमीक सपोर्ट का है।  इसलिए यदि जन शिक्षक अपने जिले में अकादमीक सपोर्ट का कार्य करेंगे तो निश्चित ही यह प्रशिक्षण सफल होगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य श्री दिलीप देशमुख द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सीखे गए कौशल को जिले के स्कूलों में लागू करने तथा शैक्षणिक गतिविधि को उच्चतम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के रूप में लाने का आग्रह किया गया। प्रशिक्षण प्रभारी श्री डॉक्टर बालेंद्र श्रीवास्तव जी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों से सीखे गए कौशल के बारे में चर्चा की गई एवं प्रशिक्षण के दौरान की गई आवास भोजन आदि विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में भी फीडबैक प्राप्त किया गया जिसमें प्रशिक्षणार्थियों द्वारा व्यवस्थाओं को सर्वोत्तम व्यवस्था बताया गया एवं डाइट प्राचार्य, प्रशिक्षण प्रभारी सहित मास्टर ट्रेनर एवं आवास तथा भोजन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की  प्रशंसा की गई। कार्यक्रम का संचालन डाइट शाजापुर के व्याख्याता श्री दीपक जी शर्मा एवं श्री बनवारी लाल बैरागी जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा भोजन बनाने वाले श्री हरिओम जी राठौर का भी स्वागत किया गया। आभार संस्थान की वरिष्ट व्याख्याता  श्रीमती अनिता श्रीवास्तव ने व्यक्त किया प्रशिक्षण में डाइट शाजापुर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा एवं सभी का सराहनीय योगदान रहा। 



Post a Comment

Previous Post Next Post