दबंगों द्वारा जेसीबी चलाकर जमीन पर जबरन किया जा रहा है कब्जा - हटेसिंह hateshing Aajtak24 News

 

दबंगों द्वारा जेसीबी चलाकर जमीन पर जबरन किया जा रहा है कब्जा - हटेसिंह hateshing Aajtak24 News  

सीहोर - जिला मुख्यालय की तहसील जावर के ग्राम झिकड़ीखुर्द के बुजुर्ग बेलदार समाज के कृषक  हटेसिंह ने सीहोर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जनसुनवाई में अपने परिजनों के साथ गुहार लगाते हुए आवेदन दिया है कि मेरी वर्षों पुरानी भूमि पर गांव के दबंग गजराजसिंह, अनार सिंह, कमलसिंह, कालूसिंह के द्वारा जेसीबी मेरी पट्टे की काबिज भूमि पर नाली खोदकर कब्जा कर रहे हैं, मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। यह लोग कहते है कि श्मशान घाट के लिये जगह चाहिये, जबकि हमारे द्वारा पूर्व में ही इन लोगों को श्मशान घाट के लिये जमीन दे दी गई है, जिस पर इन लोगों द्वारा बीम कॉलम लगाकर दाह संस्कार हेतु पक्का चबुतरा बना हुआ है, इसके बावजूद भी इन लोगों द्वारा चबुतरे पर दाहसंस्कार नही करते हुऐ हमारी भूमि पर दाहसंस्कार किया जाता है और अब तो इन्होने हद ही कर दी हमारी उपजाऊ भूमि पर कब्जा करते हुए जेसीबी से नाली खोद दी है, हमारे द्वारा आपत्ति ली गई तो यह लोग हमें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बुजुर्ग हटेसिंह ने यह भी कहा है कि इन लोगों ने सन 2006 में भी जमीन हड़पने के लिये काफी विवाद किया था,जिसका मेरे पुत्र द्वारा विरोध किया गया तो उसको मौत के घाट उतार दिया गया, इसी सदमें में मेरी बहु व मेरे मृतक पुत्र  की पत्नि की भी मृत्यु हो गई और अब गजराज सिंह व उसके भाई कहते हैं कि तेरे बेटे की तरह तुम लोगों को भी मार डालेगें। उक्त पीडि़त परिवार काफी डरा सहमा है और इनका कहना है कि यदि इनके परिजनों के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसका जिम्मेदार भी यह लोग रहेगें। यदि इनकी जमीन छीन ली जाती है तो वह अपना भरण पौषण कैसे करेगें। इसी को लेकर पीडि़त हटेसिंह, धर्मेन्द्र, चैनसिंह, सौभालसिंह, सागर सिंह ने जनसुनवाई में गुहार लगाई है कि हमें न्याय दिलाते हुए हमें हमारी भूमि दिलाई जावे। 



Post a Comment

Previous Post Next Post