ऑनलाइन ठगी से बचाव हेतु क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की डिजिटल सायबर एडवाइजरी adwaijari Aajtak24 News

 

ऑनलाइन ठगी से बचाव हेतु क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की डिजिटल सायबर एडवाइजरी adwaijari Aajtak24 News 

इंदौर - क्राइम ब्रांच इंदौर नागरिकों को ठगी से बचने के लिए विडीयो के साथ बताया की वर्तमान में ठग गैंग के द्वारा ऑनलाइन ठगी का नया तरीका अपनाया है जिसमे ठग फर्जी Colour ट्रेडिंग वेबसाईट बनाकर, लुभावने प्रॉफिट का लालच देते हुए लोगो से पैसे इन्वेस्ट कराते है और कुछ दिनों के बाद वेबसाइट को बंद करके लोगो के इन्वेस्ट पैसे प्राप्त कर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देते है, इसलिए किसी भी अनजान वेबसाईट की विश्वसनीयता की जांच किए बिना जल्दबाजी या लालच में आकर कभी भी पैसे इन्वेस्ट न करें, अन्यथा आप ऑनलाइन ठगी का शिकार हो सकते है। उक्त डिजिटल साइबर एडवाइजरी के वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें और साइबर अपराध के प्रति जागरूक करें। राष्ट्रीय पत्रकार संगठन के एक्स राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मसूद जावेद कादरी के साथ उनके साथी चंद्र शेखर चौहान, हमीद कुरैशी , असलम कुरैशी, मोहम्मद परवेज, फिरोज पिंजारी, तालिब हुसैन, असीम खान, सुख देव जाधव, मोहम्मद हसन, नूर मोहम्मद, अकबर शेख, रशीद हसन, शकील खान, अशोक सोनी, फिरोज खान , जहीद मंसूरी, रईस कुरैशी, अकरम कुरैशी , हफीज शाह, सुनील कुमार मिश्रा , मनीष कुमार , यशवेंद्र सिंह हजारी आदि ने सभी मीडिया से अपील की है की प्रिंट मिडिया, डिजीटल मीडिया के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करे।



Post a Comment

Previous Post Next Post