पुलिस की बड़ी सफलता एक पिस्टल एवं एक देशी कट्टा मय कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News

 

पुलिस की बड़ी सफलता एक पिस्टल एवं एक देशी कट्टा मय कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News

दमोह - पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह द्वारा अवैध आग्नेय शस्त्र, हथियार रखने वालों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है उक्त के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दिनांक 20.06.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुश्कीबाबा पानी की टंकी के पास एवं पथरिया तिगड्डा इमलाई वायपास मागंज वार्ड नं. 04 में अवैध कट्टा एवं पिस्टल लिये राहगीर एवं आने जाने वालों को डरा धमका रहे हैं सूचना पर थाना प्रभारी दमोह देहात निरी. रावेन्द्र सिंह बागरी के द्वारा अलग अलग टीमें बनाकर सूचना तस्दीक कराई गयी। मुश्कीबाबा पानी की टंकी के पास से संदीप ठाकुर पिता सीताराम ठाकुर उम्र 31 साल नि. मुश्कीबाबा मागंज वार्ड से एक देशी कट्टा कारतूस एवं पथरिया चौराहा इमलाई वायपास से दीनानाथ पिता खेमचंद पटैल उम्र 44 साल नि. मागंज वार्ड नं. 4 से एक पिस्टल मय मैगजीन के जप्त की गई। उपरोक्त कार्यवाही में थाना दमोह देहात में पृथक पृथक आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र 479/2024, अप.क्र. 480/2024 धारा 25/27 आयुध अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दमोह देहात निरीक्षक रावेन्द्र सिंह बागरी, प्र.आर. 765 कामता, प्र.आर.286 मुकेश दुबे, प्र.आर. 144 संजय पाठक, प्र. आर. 28 रविशंकर कटारे, प्र.आर.280 राकेश अठ्या प्र.आर.353 सौरभ टंडन, आर. 805 अभिषेक जैन, आर. राजेश आदर्श, आर. 782 तुलसीराम, आर. 659 ब्रज पटैल , आर.589 देवेन्द्र सिंह, आर. 778 आशुतोष पचौरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post