आयुर्वैदिक सेंटर ने चिकित्सा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ समाज सेवी का जन्मदिन मनाया manaya Aajtak24 News


आयुर्वैदिक सेंटर ने चिकित्सा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ समाज सेवी का जन्मदिन मनाया manaya Aajtak24 News 

छिंदवाड़ा - जन सेवा हियात सेवा संगठन की प्रमुख श्रीमती हर्षा बनोदे जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ दीपक ठाकुर के जन्मदिन के उपलक्ष पर आज संकल्प लिया कि मैं अपने क्षेत्र में 51 दिन तक 51 पौधे लगाऊंगा और उसकी संरक्षण भी करूंगा ऐसा संकल्प लिया गया जन सेवा हिताय संगठन द्वारा पौधा रोपण का कार्य निरंतर किया जा रहा है जैसा कि पिछली प्रेस विज्ञप्ति जारी करने के उपरांत श्रीमती बानोदे ने कहा था कि मैं संगठन के माध्यम से 5000 पौधे लगाएंगे जिसकी शुरुवात आज डॉक्टर ठाकुर जी के जन्मदिन उपलक्ष पर प्रारंभ हो चुकी है जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि इस वर्ष गर्मी बहुत ज्यादा हुई थी और कोरोना के समय जो आक्सीजन की कमी पाई गई यह देखते हुए आम जनता से अपील की जा रही है की अपने जन्मदिन, पुण्यतिथि या किसी भी शुभ कार्य में आप एक पोधा अवश्य लगाएं। आज उपस्थित जन सेवा हिताय प्रमुख श्रीमती हर्षा बनोदे, स्वास्थ्य अध्यक्ष डॉ राम आमगोरिया, अरुणा पवार, रूपा प्रधान, समाज सेवी अखिल सूर्यवंशी, राहुल पाल चरक आयुर्वैदिक सेंटर डॉ विनोद यादव,सोनू चोरिया,दीपक चोरिया,रक्षा धुर्वे,रोहित डेहरिया,आदि उपस्थित रहे।




Post a Comment

Previous Post Next Post