![]() |
अमलोरी क्षेत्र मे अंतर-राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर अधिकारी मनोरंजन केंद्र योगाभ्यास कार्यक्रम karyakaram Aajtak24 News |
सिंगरौली - अंतर-राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर जिसकी थीम "स्वयं एवं समाज के लिए योग” है, अमलोरी अधिकारी मनोरंजन केंद्र मे क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार के मार्गदर्शन में एवं स्टाफ अधिकारी श्री गौरव बाजपेयी के दिशानिर्देशन मे उप-प्रबन्धक(कार्मिक/कल्याण) श्रीमती श्लेषा सिंह, की देख रेख मे योगाभ्यास किया गया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री गौरव बाजपेयी द्वारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार, का पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया गया एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार के द्वारा सी.आई.एस.एफ. योगा शिक्षक श्री उमा शंकर शर्मा एवं श्री ए.के.वर्मा का पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अगली कड़ी मे श्री कुमार द्वारा योगा के महत्व पर प्रकाश डालते हुये उपास्थि सभी को स्वस्थ जीवन हेतु अपने जीवन मे कुछ समय प्रती दिन योगाभ्यास करने के लिए समय देने की प्रेरणा दी गई एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार,के द्वारा योगा शिक्षक श्री उमा शंकर शर्मा एवं श्री ए.के.वर्मा को योगा दिवस के अवसर पर स्मृति चिन्ह भेट किया गया। इस अवसर पर एन.सी.एल. अमलोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार,स्टाफ अधिकारी(कार्मिक) श्री गौरव बाजपेयी, क्षेत्रीय वित्त प्रबन्धक-श्री प्रधान तुडु, मंच संचालन- श्री सुधीर कुमार सिंह, प्रबन्धक (कार्मिक), प्रबन्धक(कार्मिक),श्री संत राम, प्रबन्धक(कार्मिक)- श्री आर.पी.चौधरी,उप-प्रबन्धक (कार्मिक/कल्याण) श्रीमती श्लेषा सिंह,जेसीसी सदस्य-श्री डी.पी.पटेल,श्री रवीकान्त विश्वकर्मा,श्री निरंजन सिंह,एवं समस्त सी.आई.एस.एफ.के जवान एवं डी.ए.वी.विद्यालय के शिक्षक,छात्र एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे।