कलेक्टर ने बुधनी जनपद के 80 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने वाले सदस्यों को किया सम्मानित sammanit Aajtak24 News

 

कलेक्टर ने बुधनी जनपद के 80 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने वाले  सदस्यों को किया सम्मानित sammanit Aajtak24 News 

सीहोर - लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सबसे अधिक मतदान करने वाली बुधनी विधानसभा के अन्तर्गत बुधनी जनपद के 80 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने वाले 90 पोलिंग बूथ के बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों और मास्टर ट्रेनर को कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान एकलव्य परिसर बुधनी में आयोजित बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप की कार्यशाला में कलेक्टर श्री सिंह ने 80 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने वाले बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों और मास्टर ट्रेनर को सम्मानित करने के लिए कहा था। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में बुधनी जनपद के बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों ने बुधनी को नंबर बनाने का वादा किया था,  जो उन्होंने पूरा किया। श्री सिंह ने कहा कि बुधनी विधानसभा के बीएजी ग्रुप के सदस्यों ने यह मिसाल पेश है,  कि यदि पूरे मन से संकल्प लेकर निरन्तर प्रयास किया जाए तो सफलता निश्चित ही मिलती है। कलेक्टर श्री सिंह ने बूथ लेवल अवेयरनेश ग्रुप के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने यह भी दिखाया है कि बुधनी को नम्बर वन बनाने के लिए केवल संकल्प ही नहीं लेना है, बल्कि उस संकल्प को पूरा करने के लिए पूरी इच्छा शक्ति के साथ टीमवर्क के रूप में अथक प्रयास भी करना पड़ता है। श्री सिंह ने बीएजी के सभी सदस्यों को तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में बुधनी को नम्बर वन बनाने की इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकानाएं देते हुए कहा कि भविष्य में आपकी टीम हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करेगी। कार्यक्रम में एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल, जनपद सीईओ श्री देवेश सराठे, तहसीलदार श्री सौरभ वर्मा सहित बीएजी ग्रुप के पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी, शिक्षक, कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता तथा स्व सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे। 



Post a Comment

Previous Post Next Post