![]() |
बीडीएम हॉस्पिटल में सांसद ने अपनी जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताया bataya Aajtak24 News |
चांपा - महतारी वंदन के योजना शुरू होने के चार माह बाद आज एक खबर आई कि अब सभी फार्म फिर से चेक होंगे और जो अपात्र होगा, उसे नहीं दिया जाएगा। यह सब भाजपा सरकार के चाल थी। लोकसभा चुनाव के बाद यह स्कीम बंद कर दी जाएगी या छंटनी करके दी जाएगी। ऐसा ही लग रहा है। ये तो हमें पहले ही मालूम था। ये बातें कोरबा के सांसद ज्योत्सना महंत ने कहीं। वो चुनाव जीतने के बाद चांपा के बीडीएम हॉस्पिटल में मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री बिसाहू दास महंत को श्रद्धांजलि देने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं, महंत और मेरे परिवार के कारण ही चुनाव जीत पाई हूं जबकि परिस्थिति विपरीत थी। सरकार भी नहीं थी और प्रतिद्वंद्वी भी राष्ट्रीय स्तर की नेता थी, जिन्होंने जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा बीडीएम हॉस्पिटल पहुंची सांसद ज्योत्सना महंत व अन्य लोग। दी। पारा सरकारी तंत्र लगा हुआ था। साम, दाम, दंड, भेद सभी को मेरे पीछे लगा दिया, मगर कोरबा संसदीय क्षेत्र की जनता ने प्रेम दर्शाते हुए मुझे जीत दिलाई। डॉ. महंत और कार्यकर्ताओं के कारण ही ये जीत हासिल की। उन्होंने भास्कर के साथ चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश में कठप्रेस के बाकी सांसद के नहीं जितने पर दुख जताया। इस अवसर पर राजेश महन्त सूरज महंत जांजगीर चांपा विधायक व्यास कश्यप, पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश, अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह नपा अध्यक्ष जय थवाईत पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, इब्राहिम मेमन, सुनील साधवानी, उमेश तिवारी, नागेंद्र गुप्ता अनिल मोदी कृष्णा राव, भूरे टिंकू मेमन, अनिल बनकर हरदेव देवांगन गुलशन सोनी रविन्द्र द्विवेदी शाश्वत धर दीवान मो अली गोविंद देवांगन हरीश पाण्डे आशिक अंसारी संगीता अग्रवाल शांति सोनी केरोलिन गीता केशव सोनी रितु तिवारी उपस्थित थे।