![]() |
गोधूली वृद्ध आश्रम में मनाई गई पुण्यतिथि वृद्ध जनों को स्वल्पाहार दिया diya Aajtak24 News |
छिंदवाड़ा - मानव सेवा ही जन सेवा है इस उद्देश्य को लेकर आज श्रीमती किरण चौकसे जी की स्व माता भुवनबाई राय जी की पुण्यतिथि वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के साथ आशीर्वाद लेते हुए जन सेवा हिताय संगठन की संचालिका हर्षा बनोदे तोमर के नेतृत्व में मनाया गया जिसमे मुख्य रूप से उपस्थि मीडिया प्रभारी अखिल सूर्यवंशी सदस्य रूपा प्रधान युवा पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शुभम सहारे गोलू वर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Tags
chhindwada