![]() |
क्राईम ब्रांच की टीम ने 11 एंव 8 वर्षो से फरार चल रहे 2 आरोपी को किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News |
खंडवा /इंदौर - शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में, लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए फरार आरोपियों व वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा लगातार विभिन्न प्रकरणों में फरार आरोपीयो की धरपकड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में क्राईम ब्राँच इन्दौर की टीम को मुखबिर के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति जो थाना मोघट जिला खण्डवा से लडाई झगडे के केस में 11 वर्षों से एंव थाना पिपलोद जिला खण्डवा से एक्सीडेन्ट के अपराध में 08 साल से फरार होकर छुपकर काट रहे है फरारी। जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम ने आरोपी (1).भगवानसिह लोधी उम्र 50 साल नि. भाग्य लक्ष्मी कालोनी इन्दौर तथा (2).मोहन सेंगर उम्र 36 साल नि. भाग्य श्री कालोनी इन्दौर को पकडा। आरोपियों से पूछताछ की गई जिनके बारे में जानकारी प्राप्त करते आरोपी मोहन सेंगर थाना मोघट जिला खण्डवा के वर्ष 2013 के मारपीट , लडाई झगड के प्रकरण में फरार चल रहा था जिसके खिलाफ न्यायालय ने स्थाई वारन्ट जारी कर रखा था। इसी प्रकार आरोपी भगवानसिहं लोधी थाना पिपलोद जिला खण्डवा से वर्ष 2016 में एक्सीडेन्ट ( धारा 304 ए भादवि ) प्रकरण में फरार चल रहा था। उक्त दोनो आरोपियो के विरुद्ध संबंधित जिला खंडवा पुलिस के द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।