सरस्वती कत्थक (डांस) कला केंद्र मे चल रहा कत्थक वर्कशॉप workshop Aajtak24 News


सरस्वती कत्थक (डांस) कला केंद्र मे चल रहा कत्थक वर्कशॉप workshop Aajtak24 News 

सीहोर - शहर की बालिकाए कैरियर बनाने एवं कत्थक परीक्षाओं की तैयारी हेतु शहर की प्रसिद्ध नृत्य संस्था सरस्वती कत्थक (डांस) कला केंद्र मे कत्थक की बारीकीया सीख रही है ये बालिकाए विगत 6 वर्षो से कत्थक डिप्लोमा कोर्स  राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय, ग्वालियर द्वारा कत्थक की परीक्षाए दे रही है। बालिकाओं क़ो प्रशिक्षण संस्था की डायरेक्टर श्रीमति रुपाली सोनी सहित इंदौर से आई कत्थक नृत्य कलाकार पूर्वी जैन एवं तबला संगत पर स्वारंगन केंद्र सीहोर के तरुण योगी द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर दिशुभारम्भ किया गया। सात दिवसीय इस वर्क शॉप का उद्देश्य बालिकाओं ने वर्ष दरम्यान सीखे नृत्य के ताल,तोड़े, टुकड़े, ठुमरी, धमाल आदि की लयबद्ध सामूहिक प्रैक्टिस सिलेबस के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये वर्कशॉप मात्र संस्थाओ की बच्चियों के लिये आयोजित किया जा रहा है शहर की अन्य बालिकाओं, महिलाओं एवं बालको के लिये नृत्य का ग्रिष्मकालीन शिविर प्रथम बैच 1 मई से 15 मई एवं द्वितीय बैच 16 मई से 30 मई तक आयोजित की जायेगी जिसमे शहर के नृत्य सिखने वाली सभी प्रतिभा भाग ले सकती है जिसका रजिस्ट्रेशन आप 9300147612 पर सम्पर्क करके करवा सकते है। सरस्वती कत्थक कला केंद्र की विभिन्न छात्राये जिला, प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रस्तुति दे चुकी है। संस्था का उदेश्य प्रतिभाओं क़ो तराशना एवं समय समय पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे हमारी संस्कृति हमारी विरासत के मंत्र क़ो साकार करते हुवे मंच उपलब्ध कराना है।



Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News