नाबालिग के घर में घुसकर दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News



नाबालिग के घर में घुसकर दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीहोर - दिनांक 12.04.24 को नाबालिग पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना भैरूंदा में दो आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 173/24 धाराः-376,452,120 बी भादवि एवं धारा 3/4, 16/17 पक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपीगण को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भेरूँदा के3 नेतृत्व में  टीम गठीत की गई गठित टीम द्वारा आरोपीगण 1.अभिषेक कीर पिता कालूराम कीर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम छीदगांव 2. अनार सिंह अखंडे पिता नारायण सिंह  उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पलासपुर पोस्ट धाबड़ी जिला खंडवा को ग्राम डीमावर से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपियों को जेल भेजा गया।




The accused who entered the house of a minor and raped her were arrested
Sehore - On 12.04.24, based on the report of the minor victim, crime number 173/24 section 376,452,120 B IPC and section 3/4, 16/17 POCSO Act was registered against two accused in Bhairunda police station and taken up for investigation. During the investigation, Superintendent of Police Sehore Shri Mayank Awasthi had given instructions to take immediate action and arrest the accused immediately. In the same sequence, under the guidance of Additional Superintendent of Police Mr. Geetesh Garg and SDOP Mr. Deepak Kapoor, a team was formed under the leadership of Police Station Incharge Bherunda K3. Accused by the formed team: 1. Abhishek Keer, father Kaluram Keer, age 21 years, resident of village Chhidgaon 2. Anar Singh Akhande, father. Narayan Singh, aged 22 years, resident of village Palaspur post Dhabdi district Khandwa, was arrested from village Dimawar and presented in the court from where the accused were sent to jail.

Post a Comment

Previous Post Next Post