स्थैतिक निगरानी दलों एवं ड्यूटी स्थल में आंशिक संशोधन sansodhan Aajtak24 News


स्थैतिक निगरानी दलों एवं ड्यूटी स्थल में आंशिक संशोधन sansodhan Aajtak24 News 

महासमुन्द - लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत विधानसभा 42-महासमुंद में नियुक्त स्थैतिक निगरानी दलों एवं ड्यूटी स्थल में प्रशासनिक आधार पर संशोधन करते हुए अपर कलेक्टर एवं नोडल स्थैतिक निगरानी दल श्री रवि साहू द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों की डयूटी चेक पोस्ट घोड़ारी-1 (धरम कांटा के सामने) में तीन पालियों में लगाई गई है। जिसमें प्रातः 08ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक श्री रामेश्वर देवांगन उप अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं श्री भूषण लाल ठाकुर श्रम निरीक्षक श्रम विभाग ड्यूटी पर रहेंगे। इसी तरह दोपहर 03ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक श्री प्रेमसिंग नवर्गे जिला परियोजना समन्वयक पीएचई तथा रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 08ः00 बजे तक श्री नीलेश देवांगन जिला परियोजना समन्वयक पीएचई की ड्यूटी लगाई गई है। तीनों पालियों में एक पुलिस अधिकारी, दो सुरक्षा गार्ड और एक वीडियोग्राफर साथ रहेंगे। 



Partial amendment in static surveillance teams and duty place
Mahasamund - Under the Lok Sabha Elections 2024, while making amendments on administrative basis in the static surveillance teams and duty place appointed in Assembly 42-Mahasamund, Additional Collector and Nodal Static Surveillance Team Shri Ravi Sahu made the duty check post of officers and employees at Ghodari-1 (Dharam Kanta. Front) has been installed in three shifts. In which Shri Rameshwar Dewangan, Deputy Engineer, Public Works Department and Shri Bhushan Lal Thakur, Labor Inspector, Labor Department will be on duty from 08:00 am to 03:00 pm. Similarly, from 03:00 pm to 10:00 pm, the duty of Shri Premsingh Navarge District Project Coordinator PHE has been imposed and from 10:00 pm to 08:00 am, the duty of Shri Nilesh Dewangan District Project Coordinator PHE has been imposed. One police officer, two security guards and a videographer will be present in all three shifts.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News