हाट एयर बैलून आकाश में छोड़ महिलाओ ने दिया मतदान का संदेश sandesh Aajtak24 News

 

हाट एयर बैलून आकाश में छोड़ महिलाओ ने दिया मतदान का संदेश sandesh Aajtak24 News 

बलरामपुर - लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत डौरा कोचली स्कूल मैदान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करते हुए आकाश दीप हॉट एयर बैलून उड़ाए गए। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा स्लोगन और भारत का नक्शा बनाकर परिसर को रंगोली से सुसज्जित किया गया था। इस दौरान जनपद सीईओ श्री रणवीर साय ने उपस्थित महिलाओं को छत्तीसगढ़ी में मतदान के प्रति संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य आपके हाथों में है, आप सभी लोकतंत्र का हिस्सा बने ताकि लोकसभा चुनाव में अपने पसंद के उम्मीदवार को अपना मत दे सके। उन्होंने सभी को अपने आस पास के गावों में मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग करने तथा बिना डर भय के चुनाव में भाग लेने के लिए प्रेरित करने की बात कही। इस अवसर पर संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसी कड़ी में लोकसभा निर्वाचन चुनाव 2024 के तहत  मितानिन कार्यकर्ताओं के द्वारा समस्त ग्रामों में मतदान के प्रति जन जागरूकता हेतु ‘‘मतदान तिथि याद रखे 7 मई को मतदान करें‘‘ जैसे नारों से दीवाल लेखन का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत मतदान तिथि को समस्त ग्राम वासियों से देश के महापर्व में अपनी मत का प्रयोग करने समस्त ग्रामवासियों को जागरूक किया जा रहा है। इसी के साथ ही नेशनल फायर डे के अवसर पर शहर के बीच से होते हुए पुराना बस स्टैड तक कर्मचारी एवं जवानों के साथ मौन रैली निकाल कर, अग्नि शामक वाहन के माध्यम से  फायर जागरूकता के साथ मतदान जागरूकता अभियान चलाकर शहर के लोगों को जागरूक किया गया।




Women gave the message of voting by leaving hot air balloons in the sky

Balrampur - Various voter awareness activities are being organized in the district to increase the voting percentage under Lok Sabha Elections-2024. In this series, under the guidance of Collector and District Election Officer Mr. Remijius Ekka, Akash Deep hot air balloons were flown while organizing a voter awareness program at Gram Panchayat Daura Kochli School grounds. On this occasion, the premises were decorated with rangoli by women making slogans and map of India. During this, District CEO Mr. Ranveer Sai made the women present pledge to vote in Chhattisgarhi. He said that the future of the country is in your hands, you all should become a part of democracy so that you can vote for the candidate of your choice in the Lok Sabha elections. He asked everyone to motivate the voters in their nearby villages to exercise their franchise and participate in the elections without any fear. On this occasion, Tehsildar and other officers of the concerned area were present. In this series, under the Lok Sabha elections 2024, Mitanin workers are doing wall writing work with slogans like "Remember the voting date, vote on 7th May" in all the villages to create public awareness about voting, under which the voting date is being announced. All the villagers are being made aware to exercise their vote in the great festival of the country. Along with this, on the occasion of National Fire Day, the people of the city were made aware by taking out a silent rally with the employees and soldiers through the middle of the city till the old bus stand, and running a voting awareness campaign along with fire awareness through fire extinguishing vehicle. Went.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News