लोकसभा चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए आयोग के निर्देशों का कढ़ाई से पालन करें - व्यय प्रेक्षक prekshak Aajtak24 News


लोकसभा चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए आयोग के निर्देशों का कढ़ाई से पालन करें - व्यय प्रेक्षक prekshak Aajtak24 News 

सीहोर - विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए भारत निवार्चन आयोग द्वारा विदिशा एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री मेहुल भारत जैन (आईआरएस) तथा सुश्री अनन्या सिन्हा (आईआरएस)  ने कलेक्टर कार्यालय में बैठक कर विदिशा एवं भोपाल संसदीय लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में दोनों व्यय प्रेक्षकों ने अधिकारियों से कहा कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कढ़ाई से पालन करें। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने दोनों व्यय प्रेक्षकों को निर्वाचन खर्चें की निगरानी के लिए की गई व्यवस्थाओं, वीडियो अवलोकन दलों, उड़नदस्तों सहित वीडियोग्राफी, मीडिया प्रमाणन एवं मीडिया अनुवीक्षण टीम आदि तैयारी की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विदिशा एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि विदिशा संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत बुधनी एवं इछावर विधानसभा तथा भोपाल संसदीय क्षेत्र के तहत सीहोर विधानसभा क्षेत्र शामिल है। बुधनी में 363,  इछावर में 275 तथा सीहोर में 265 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि विदिशा संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत बुधनी विधानसभा में 276599 मतदाता तथा इछावर विधानसभा के अन्तर्गत 226913 मतदाता है। इसी प्रकार भोपाल संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत सीहोर विधानसभा में 223652 मतदाता है। बैठक में एसपी श्री मयंक अवस्थी जिले की तीनों संसदीय क्षेत्रों की कानून व्यवस्था की जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा अभी तक की गई कार्यवाहियों से अवगत कराया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी, सहायक कलेक्टर श्री अर्पित गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री वृन्दावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री नितिन टाले, एसडीएम इछावर श्री जमील खान, सीहोर एसडीएम श्री तन्मय वर्मा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

व्यय प्रेक्षकों ने कलेक्टर कार्यालय के विभिन्न निर्वाचन सेल का निरीक्षण किया

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विदिशा एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री मेहुल भारत जैन तथा सुश्री अनन्या सिन्हा ने कलेक्टर कार्यालय में चल रही विभिन्न निर्वाचन संबंधी गतिविधियों का निरीक्षण किया और विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने पेड न्यूज मॉनिटरिंग सेल, निर्वाचन व्यय लेखा सेल, जिला कन्ट्रोल रूम, वीवीटी आदि कक्षों का निरीक्षण कर निर्वाचन संबंधी कार्यवाही को देखा। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए संचालित किए जा रहे विभिन्न सेल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान एसपी श्री मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी, सहायक कलेक्टर श्री अर्पित गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री वृन्दावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री नितिन टाले, एसडीएम इछावर श्री जमील खान, सीहोर एसडीएम श्री तन्मय वर्मा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

एसएसटी जांच नाके का व्यय प्रेक्षक ने निरीक्षण किया

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विदिशा संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री मेहुल भारत जैन ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ऑवलीघाट में बनाए गए एसएसटी जांच नाके में वाहन चेकिंग एवं तलाशी की कार्यवाही का निरीक्षण किया। भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक सुश्री अनन्या सिन्हा ने सीहोर एआरओ कार्यालय का निरीक्षण भी किया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी   श्री तन्मय वर्मा ने सीहोर विधानसभा के निर्वाचन तैयारियों की जानकारी दी। व्यय प्रेक्षक श्री जैन ने जांच नाके में रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेजों का निरीक्षण किया तथा जांच दल के कर्मचारियों से वाहन चेकिंग की व्यवस्था, बेरिकेडिंग, वाहनों की तलाशी, जब्ती आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कर्मचारियों को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित सीमा से अधिक नगदी एवं निर्वाचन को प्रभावित करने वाली अन्य सामग्रियों की सघन जांच की जाए। श्री जैन ने भैरूंदा सर्किट हाउस में बैठक कर सभी संबंधित अधिकारियों ने निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही व्यय लेखा दल को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री अर्पित गुप्ता, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री राधेश्याम बघेल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री मदन सिंह रघुवंशी तथा एसडीओपी श्री दीपक कपूर सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।




Strictly follow the instructions of the Commission to conduct free and fair Lok Sabha elections - Expenditure Observer

Sehore - In order to conduct the Assembly elections in a free, fair, transparent and peaceful manner, Expenditure Observers Mr. Mehul Bharat Jain (IRS) and Ms. Ananya Sinha (IRS), appointed by the Election Commission of India for Vidisha and Bhopal parliamentary constituencies, held a meeting in the Collector's office, Vidisha. And reviewed the preparations made by the district administration for the Bhopal Parliamentary Lok Sabha elections. In the meeting, both the expenditure observers told the officials to strictly follow the guidelines of the Election Commission of India to conduct the elections in a fair and transparent manner. Collector Shri Praveen Singh gave detailed information to both the expenditure observers about the arrangements made for monitoring the election expenditure, preparations including video observation teams, flying squads, videography, media certification and media monitoring team etc. He told that he gave detailed information about the preparations made for the elections of Vidisha and Bhopal parliamentary constituencies. Collector Shri Singh said that Budhni and Ichhawar assembly constituencies are included under Vidisha parliamentary constituency and Sehore assembly constituency is included under Bhopal parliamentary constituency. 363 polling stations have been made in Budhni, 275 in Ichhawar and 265 in Sehore. He told that there are 276599 voters in Budhni Assembly under Vidisha parliamentary constituency and 226913 voters under Ichhawar Assembly. Similarly, there are 223652 voters in Sehore Assembly under Bhopal parliamentary constituency. In the meeting, SP Shri Mayank Awasthi gave information about the law and order situation of the three parliamentary constituencies of the district and informed about the actions taken so far by the police. Many officers including District Panchayat CEO Mr. Ashish Tiwari, Assistant Collector Mr. Arpit Gupta, Additional Collector Mr. Vrindavan Singh, Joint Collector Mr. Nitin Tale, SDM Ichhawar Mr. Jamil Khan, Sehore SDM Mr. Tanmay Verma were present in the meeting.

 

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News