भारत विकास परिषद ने लगाया दो दिवसीय क्रिया योग प्रशिक्षण शिविर sivir Aajtak24 News

 

भारत विकास परिषद ने लगाया दो दिवसीय क्रिया योग प्रशिक्षण शिविर sivir Aajtak24 News

सीहोर - राष्ट्रीय स्तर पर समाज सेवा एवं जन जागृति के कार्यों हेतु समर्पित संस्था भारत विकास परिषद की सीहोर शाखा ने शहर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित स्वामीनारायण मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय सुर विज्ञान एवं क्रिया योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर में कोलकता से शिवोहम समूह के प्रशिक्षक राजेश सिंह ने नगर के सैकड़ो नागरिकों को प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा वंदे मातरम गीत का गायन किया गया। इसके पश्चात मुख्य प्रशिक्षक राजेश सिंह के लिए भारत विकास परिषद की महिला सदस्यों द्वारा अभिनंदन गीत गया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के स्वर विज्ञान एवं मुद्रा विज्ञान के संबंध में विस्तार से बताया गया। शिविर में उपस्थित लोगों के रोग निवारण एवं समस्या निवारण संबंधी क्रियाओं का विस्तार से वर्णन किया एवं अभ्यास कराया गया। जिससे बहुत से लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ। शिविर के अंतिम दिन उपस्थित जन समूह ने आगे भी ऐसे ही प्रशिक्षण शिविर लगाते रहने की इच्छा जताई। कार्यक्रम का संचालन भारत विकास परिषद के सचिव आर्य रितेश राठौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार भारत विकास परिषद के अध्यक्ष पंकज मोदी एवं भारत विकास परिषद की महिला प्रमुख श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती शोभा चांडक,श्रीमती सुनीता सोनी,श्रीमती मनीषा मोदी,श्रीमती रेणु मोदी, श्रीमती प्रीति खत्री, प्रदीप साबू, शैलेश तिवारी, रवि ठकराल, बाबू भाई मिस्त्री, भारत सोनी, श्रीमती मेघा हुरकट,हिमांशु मोदी,शैलेश अग्रवाल,जयंत दासवानी, नितिन हुरकट, शैलेंद्र सिंह, भोपाल के अनेक अतिथि एवं नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



Bharat Vikas Parishad organized two-day Kriya Yoga training camp sivir Aajtak24 News
Sehore - The Sehore branch of Bharat Vikas Parishad, an organization dedicated to the work of social service and public awareness at the national level, organized a two-day Sur Vigyan and Kriya Yoga training camp in the premises of Swaminarayan Temple located near the railway station of the city. In the camp, trainer Rajesh Singh of Shivoham Group from Kolkata gave training to hundreds of citizens of the city. The program was started by lighting the lamp near the picture of Bharat Mata and singing Vande Mataram song. After this, a congratulatory song was sung for the chief trainer Rajesh Singh by the women members of Bharat Vikas Parishad. In this two-day training camp, various types of phonology and posture science were explained in detail. Disease prevention and problem solving activities were described in detail and practiced by the people present in the camp. Due to which many people got health benefits. The group of people present on the last day of the camp expressed their desire to continue organizing similar training camps in future also. The program was conducted by Arya Ritesh Rathore, Secretary, Bharat Vikas Parishad. At the end of the program, vote of thanks was given by Bharat Vikas Parishad President Pankaj Modi and Bharat Vikas Parishad women head Mrs. Anju Aggarwal. Prominent in the program were Mrs. Shobha Chandak, Mrs. Sunita Soni, Mrs. Manisha Modi, Mrs. Renu Modi, Mrs. Preeti Khatri, Pradeep Sabu, Shailesh Tiwari, Ravi Thakral, Babu Bhai Mistry, Bharat Soni, Mrs. Megha Hurkat, Himanshu Modi, Shailesh Aggarwal. Jayant Daswani, Nitin Hurkat, Shailendra Singh, many guests of Bhopal and many distinguished citizens of the city were present.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News