![]() |
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पोलिंग बूथ का किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News |
निवाड़ी - जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया के द्वारा संवेदनशील एवं गैर संवेदनशील पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान जिले के प्रमुख निर्वाचन संबंधी अधिकारी साथ रहे एवं निरीक्षण निर्वाचन आयोग से प्राप्त गाइडलाइन के आधार पर किया गया, एवं कमी पाई जाने पर संबंधित अधिकारी को पूर्ति करने हेतु निर्देशित किया गया। पोलिंग बूथ पर सुरक्षा की दृष्टि से भवन का निरीक्षण किया जिसमें 100 मी की दूरी, आम आदमी के आवागमन हेतु मार्ग व्यवस्था, एवं पेयजल आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित किया।
Polling booth inspected by District Election Officer and Superintendent of Police
Niwari - Sensitive and non-sensitive polling booths were inspected by District Election Officer Mr. Arun Kumar Vishwakarma and Superintendent of Police Dr. Rai Singh Narwaria. During the inspection, key election related officers of the district were present and the inspection was done on the basis of guidelines received from the Election Commission. When the shortage was found, the concerned officer was directed to fulfill it. Inspected the building at the polling booth from security point of view in which distance of 100 meters, arrangement of route for common man's movement, and arrangement for drinking water etc. was ensured.