उड़ान एकेडमी नवागढ़ के खिलाफ छात्र छात्राओं द्वारा थाना प्रभारी को जांच करने हेतु ज्ञापन सौपा sopa Aajtak24 News |
बेमेतरा - जिला के विकासखंड नवागढ़ में बीते दिनों नवागढ़ उड़ान एकेडमी के बाहरी व्यक्तियों के द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य का स्थानांतरण करने व महाविद्यालय नवागढ़ प्रशासन पर अमर्यादित शब्दों के साथ आरोप लगाते हुए अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया और यह दुष्प्रचार किया गया की महाविद्यालय के छात्र छात्रा महाविद्यालय के पीछे अश्लील हरकते करते हुए आये दिन दिखाई देते है जिसकी सूचना महाविद्यालय प्राचार्य कई बार दिया गया था परन्तु यह सभी जानकारी असत्य है महाविद्यालय मे ऐसी कोई घटना की जानकारी के बारे मे प्राचार्य को अवगत नही कराया गया है और ना हि ऐसी किसी भी प्रकार की घटना हुई है महाविद्यालय प्रशासन इस बात का पूर्णतः खंडन करती है जिसके विरोध मे आज महाविद्यालय के भारी संख्या मे नियमित छात्र छात्राओं के द्वारा नवागढ़ थाना प्रभारी जी को उचित से उचित जांच कर कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौपा गया और जिन व्यक्तियों के द्वारा यह भ्रामक जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से सोशल मीडिया मे प्रचार प्रसार किया है उस पर कठोर कार्यवाही करने हेतु अपील कर शिकायत किया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही करने की बात कही गई है उचित कार्यवाही ना करने पर महाविद्यालय नवागढ़ के 1400 छात्र छात्राओं द्वारा नवागढ़ पुलिस थाना का घेराव किया जायेगा। इस अवसर पर प्रशांत कोशले, शिखा गेड़ाम, हेमलता, महासागर, रघुवीर, नितेश, माने, कुशूम, अनिल आदि छात्र छात्राये मुख्य रूप से शामिल रहे।
Students submitted a memorandum against Udaan Academy Navagarh to the police station in-charge for investigation.
Bemetara - Recently, in Nawagarh development block of the district, a memorandum was submitted to the sub-divisional officer by outsiders of Nawagarh Udaan Academy accusing the college principal of transfer and college Nawagarh administration with indecent words and a false propaganda was made that the students of the college. Every day people are seen doing obscene acts behind the college, information about which was given to the college principal several times but all this information is false. The principal has not been informed about any such incident in the college nor has any such person been informed about it. The college administration completely denies that such an incident has taken place, in protest against which today a large number of regular students of the college submitted a memorandum to Navagarh police station in-charge for proper investigation and action and the persons by whom this A complaint was made with an appeal to take strict action against the spread of misleading information on social media through newspapers. It has been said that the police administration will take appropriate action. If appropriate action is not taken, 1400 students of College Navagarh will surround Navagarh Police Station. On this occasion, students like Prashant Koshale, Shikha Gedam, Hemlata, Ocean, Raghuveer, Nitesh, Mane, Kushum, Anil etc. were mainly present.